PAK vs NEP Playing 11 Today Match: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज आज से हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान बनाम नेपाल (PAK vs NEP) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे से मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेलने उतरेंगी।
बता दे की नेपाल ने इतिहास में पहली बार एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया है और उसका पहला ही मुकाबला दुनिया की नंबर वन वनडे टीम पाकिस्तान से हो रहा है। इस समय बाबर आज़म की टीम का फॉर्म शानदार चल रहा है। अब ऐसे में देखना होगा की नई टीम नेपाल क्या पाकिस्तान टीम को टक्कर दे पाती है या नहीं?
Pakistan vs Nepal Asia Cup 2023
Match | Pakistan vs Nepal, Asia Cup 2023, 1st ODI |
Date & Time | Wednesday, August 30 & 3 PM |
Venue | Multan Cricket Stadium |
Live Broadcast & Streaming | Star Sports, DD Sports & Hotstar |
PAK vs NEP Match Preview
तो चलिए जानते है आज के मैच के लिए पाकिस्तान और नेपाल टीम की क्या हो सकती है संभावित प्लेइंग 11, उससे पहले हम एक नजर दोनों टीम पर डाल लेते है।
Pakistan Team News: मेजबान पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के पास इमाम-उल-हक और बाबर आजम के रूप में सलामी बल्लेबाज हैं, जिनका इस मैदान पर औसत 66.33 और 60.33 है। उनके पास नंबर 4 पर मोहम्मद रिज़वान के साथ एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम है, जबकि आगा सलमान भी मध्य क्रम के एक उपयोगी बल्लेबाज साबित हो सकते है।
पाकिस्तान टीम में ऑलराउंडर विभाग फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज और शादाब खान जैसे कुछ बेहतरीन आल-राउंडर शामिल है। गेंदबाजी में टीम के पास दुनिया की सबसे अच्छी तेज गेंदबाजी लाइन-उप है जिसमे शाहीन शाह अफरीदी, हरीश राउफ और नसीम शाह शामिल है।
Nepal Team News: नेपाल टीम (Nepal Team) की बल्लेबाजी का सारा भार कप्तान रोहित पौडेल के कंधो पर होगी। कप्तान ने साल 2021 से वनडे में अब तक अपने बल्ले से 1383 रन बना चुके है। टीम में आल-राउंडर की भूमिका में गुलशन झा एक अहम रोल निभा सकते है। वही गेंदबाजी में टीम को सबसे ज्यादा उम्मीद अपने सबसे बेहतरीन स्पिनर संदीप लामिछाने से होगी। इसके इलावा गेंदबाजी में टीम के पास करण केसी और सोमपाल कामी जैसे गेंदबाज है जो अपनी गेंदबाजी से सामने वाली टीम को परेशान कर सकते है।
PAK vs NEP Playing 11
Pakistan vs Nepal Playing 11 Asia Cup 2023: एशिया कप में अपने पहले मुकाबले के लिए पाकिस्तान टीम ने अपनी प्लेइंग 11 टॉस से पहले ही घोषित कर दी है। वही नेपाल की टीम ने अभी अपनी प्लेइंग 11 टीम नहीं चुनी है।
Pakistan Playing 11 Today Match: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, सलमान आगा, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।
Nepal Playing 11 Today Match: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, अर्जुन सऊद (WK), आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, करण केसी, प्रतिष छेत्री

PAK vs NEP दोनों टीमों का स्क्वाड
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, तैयब ताहिर, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद रिजवान, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर
नेपाल टीम: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, भीम शार्की, संदीप जोरा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, प्रैटिस जीसी, अर्जुन सऊद, आसिफ शेख, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, किशोर महतो, मौसम ढकाल
PAK vs NEP Asia Cup 2023 Live Streaming: जानिए फ्री में कब, कहां और कैसे देखें पाक बनाम नेपाल का मैच
कैसा रहा Asia Cup 2023 में हिस्सा ले रही 6 टीमों का इस साल प्रदर्शन, जानिए बस एक क्लिक में
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें