PAK vs NEP Asia Cup 2023 Live Streaming: जानिए फ्री में कब, कहां और कैसे देखें पाक बनाम नेपाल का मैच

Pakistan vs Nepal Match Kis Channel Par Aa Raha Hai: Asia Cup 2023 का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान बनाम नेपाल टीम के बीच 30 अगस्त को होगा।

PAK vs NEP Asia Cup 2023 Match Kitne Baje Se Shuru Hoga: यह मुकाबला भारतीयसमनुसार दोपहर 03:00 बजे से Multan Cricket Stadium में खेला जाएगा। मैच का टॉस दोपहर 02:30 बजे होगा। आइए जानते है की आप PAK vs NEP के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहाँ देख सकते है।

Pakistan vs Nepal Asia Cup 2023 1st Match, Group A

MatchPakistan vs Nepal, Asia Cup 2023, 1st ODI
Date & TimeWednesday, August 30 & 3 PM
VenueMultan Cricket Stadium
Live Broadcast & StreamingStar Sports, DD Sports & Hotstar

Pakistan vs Nepal Team Preview

Nepal Team: एशिया कप में पहली बार हिस्सा ले रही नेपाल टीम का सामना वनडे फॉर्मेट में विश्व की नंबर वन टीम पाकिस्तान से होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले से पहले भी एक मुकाबला खेला जा चुका है। यह मैच साल 2018 में खेला गया था।

जिसमें पाकिस्तान ने 10 विकेटों से नेपाल को एक तरफा शिकस्त दी थी। लेकिन इस बार नेपाल की टीम मजबूत दिख रही है और वो इस बार बाबर आजम एंड कंपनी को एक कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है।

Pakistan Team: अगर हम पाकिस्तान टीम की बात करे तो टीम इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है। हाल ही में अफगानिस्तान के साथ हुई वनडे सीरीज में पाकिस्तान टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर के आईसीसी वनडे रैकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुँच चुकी है। दोनों टीमों के बीच आज के मैच में एक अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

कहां देखें PAK vs NEP लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग

PAK vs NEP Live Streaming: पाकिस्तान बनाम नेपाल के बीच एशिया कप 2023 में खेले जाने वाले आज के मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में Star Sports टीवी चैनल (PAK vs NEP Match Kis Channel Par Aayega) और Disney+ Hotstar मोबाइल एप्प पर की जाएगी।

Asia Cup 2023 Commentator List:  एशिया कप के लिए कमेंटेटर पैनल का ऐलान, इन दिग्गजों को मिली जगह

Pakistan Nepal Ka Match Kis Channel Par Aayega 2023

DTH प्रोवाइडरटीवी चैनल संख्या-
भारतStar sports 1, star sports 2, Star Sports 1 Tamil, Star Sports 1 Hindi
TATA SkyStar Sports 1 Hindi – 460, Star Sports 2 – 457
Airtel Digital TVStar Sports 1 Hindi – 281, Star Sports 2 – 279
Dish TVStar Sports 1 Hindi – 621, Star Sports 2 – 605
D2H TVStar Sports 1 Hindi – 607, Star Sports 2 – 403
Sun DirectStar Sports 1 Hindi – 500, Star Sports 2 – 502
DD Free DishStar Sports 1 Hindi – 77

बॉडकास्टिंग की सेवाएं भारत के अलावा श्रीलंका, अफगानिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान, मालदीव और भूटान में भी उलब्ध रहेगी। यहां के क्रिकेट प्रशंसक भी इसका लुत्फ उठा सकेंगे।

Pakistan Nepal Ka Match Kis OTT App Par Aayega

पाकिस्तान वर्सेस नेपाल मैच डिज्नी + हॉटस्टार OTT चैनल पर आएगा। इसके लिए आपको डिज्नी + हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेने की जरुरत नहीं है क्योकि डिज्नी + हॉटस्टार इस बार एशिया कप के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में करेगा। आज के मैच को देखने के लिए आपको बस अपने फ़ोन में डिज्नी + हॉटस्टार एप्प को डाउनलोड करना है। डिज्नी + हॉटस्टार एप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे।

Asia Cup 2023 Kis Channel Par Aayega: कितने बजे शुरू होंगे एशिया कप के मुकाबले, कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

PAK vs NEP Playing 11 Today Match

Pakistan Playing 11: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।

Nepal Playing 11: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, संदीप लामिछाने, सोमपाल कामी, करण केसी, ललित राजबंशी, गुलसन झा।

PAK vs Nepal Asia Cup 2023 Players List

2023 एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम – अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद. नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी।

2023 एशिया कप के लिए नेपाल टीम- रोहित कुमार पौडेल (कप्तान), महामद आसिफ शेख, कुशल भुर्टेल, ललित नारायण राजबंशी, भीम सार्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन कुमार झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रतीस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा, अर्जुन साउद और श्याम ढकाल।

Six Teams, One Trophy: The Battle for Asia Cup 2023 Begins

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज