OVI vs MNR Pitch Report in Hindi: मेन्स हंड्रेड 2023 का फाइनल मुकाबला आज 27 अगस्त रविवार को लंदन के लॉर्ड्स के मैदान पर ओवल इनविंसिबल्स बनाम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (Oval Invincibles vs Manchester Originals) के बीच खेला जाएग।
मेन्स हंड्रेड 2023 में अब तक ओवल इनविंसिबल्स और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। जिसका नतीजा यह रहा है की दोनों टीम आज इस खिताबी जंग में आमने सामने होगी।ओवल इनविंसिबल्स ने लीग चरण में अपने आठ में से छह गेम जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर रही वही, मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने 8 में से 4 मैच जीतकर दूसरे पायदान पर रही थी।
The Hundred Men’s 2023 Final
अब दोनों टीम की नजर ख़िताब को जीतने पर होगी। अब देखना होगा की आज के इस फाइनल मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारने में कामयाब होगी। मैच से पहले ये जानना जरुरी है की आखिर लंदन की लॉर्ड्स की पिच पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसे ज्यादा मदद मिलेगी। तो चलिए जानते है आज के इस महा-मुकाबले के लिए लॉर्ड्स की पिच कैसी रहने वाली है।
Oval Invincibles vs Manchester Originals The Hundred Final 2023
- Match: Oval Invincibles vs Manchester Originals, Final, The Hundred Men’s Competition 2023
- Date and Time: August 27, 2023, Sunday, 10:30 pm IST
- Venue: Lord’s, London
OVI vs MNR Pitch Report in Hindi Today
Oval Invincibles vs Manchester Originals Pitch Report in Hindi: लॉर्ड्स की पिच एक संतुलित पिच के लिए जानी जाती है। इस विकेट पर तेज गेंदबाज गेंदबाजी करना पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें विकेट से भरपूर सहायता मिलती है।
OVI vs MNR Today Match Pitch Report in Hindi: नई गेंद से इस विकेट पर तेज गेंदबाजों को सीम मूवमेंट मिलती है। जिससे वो बल्लेबाजों को परेशान कर सकते है। इस पिच पर नई गेंद से बल्लेबाजों के लिए रन बनाना कठिन बना सकता है। लेकिन एक बार पिच में जम जाने के बाद बल्लेबाज अपने स्ट्रोक स्वतंत्र रूप से खेल सकते हैं।
The Hundred 2023 Final Pitch Report in Hindi: इस मैदान पर मेन्स हंड्रेड 2023 में खेले गए अब तक के मैचों में तेज गेंदबाज और स्पिन गेंदबाज दोनों को विकेट से काफी मदद मिली है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों ने अब तक 24 विकेट लिए है वही स्पिन गेंदबाजों को 15 विकेट मिले है।

The Hundred Mens 2023 सीजन में लॉर्ड्स के मैदान पर 4 मुकाबले खेले गए है। जिसमे से 2 बार दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने मैच जीता है बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मुकाबला अपने नाम किया है। बता दे की इस पिच पर इस सीजन लॉर्ड्स की पिच पर औसत स्कोर 170 से 180 के बीच रहा है। इस विकेट पर लक्ष्य का पीछा करना आसान है। इसलिए आज के मुकाबले में कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकते है।
Lord’s London Pitch Report in Hindi: जानिए कैसी है लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
Oval Invincibles vs Manchester Originals Weather Forecast
आज 27 अगस्त रविवार को लंदन में बारिश की 40% संभावना है, तापमान 11 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। आशा करते हैं कि हमें रविवार को पूरा खेल देखने को मिलेगा।
Oval Invincibles vs Manchester Originals Probable XIs
Oval Invincibles Probable XI: जेसन रॉय, विल जैक्स, पॉल स्टर्लिंग, तवांडा मुये, सैम कुरेन, सैम बिलिंग्स (कप्तान और विकेटकीपर), जेम्स नीशम, टॉम कुरेन, गस एटकिंसन, नाथन सॉटर, डैनी ब्रिग्स
Manchester Originals Probable XI: फिलिप साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मैक्स होल्डन, लॉरी इवांस, वेन मैडसेन, पॉल वाल्टर, जेमी ओवरटन, केल्विन हैरिसन, जोशुआ लिटिल, ज़मान खान, रिचर्ड ग्लीसन
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें