OMG: जानिए कैसे 1 गेंद पर बने 18 रन! जो बनी क्रिकेट इतिहास की अब तक की सबसे महंगी गेंद

OMG: क्रिकेट (Cricket) को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है, यहां कभी भी किसी भी वक्त मैच करवट ले सकता है। कभी हैरअंगेज कारनामें देखने को मिलते हैं, जहां कभी गेंदबाजी तो कभी बल्लेबाजी से एक ओवर ही मैच को पूरी तरह से पलट कर रख देता है। क्रिकेट के इतिहास में एक से एक बड़े हैरतअंगेज कारनामें आपने देखे होंगे, लेकिन क्या कभी आपने देखा है जहां एक गेंद में 18 कर बने हो, शायद नहीं…

OMG: 1 गेंद में बने 18 रन और बन गई क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी गेंद

क्रिकेट के मैदान में एक गेंद में 6 रन तो कभी 12 रन तो कभी कभार 13 रन भी बनते देखे गए हैं, लेकिन एक गेंद में 18 रन बनना बहुत ही बड़ा चमत्कार कहा जा सकता है। हम ये जानते ही हैं कि इस खेल में कभी भी कुछ भी हो सकता है, तो 1 गेंद में 18 रन बनने का ये अनोखा कमाल देखने को मिला है, जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है। जिसके साथ ही ये क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी गेंद भी बन गई।

OMG
TNPL

ये भी पढ़े- Rohit Sharma: WTC में हार का दिखने लगा है साइड इफेक्ट, रोहित शर्मा की कप्तानी पर गिर सकती है गाज, विंडीज दौरे के बाद होगा फाइनल फैसला

तमिलनाडू प्रीमियर लीग में देखने को मिला हैरतअंगेज कमाल

जी हां… ये और कहीं नहीं बल्कि भारतीय सरजमीं पर देखने को मिला है। जहां एक गेंदबाज ने 1 गेंद में 18 रन (1 BALL 18 RUNS) लुटा दिए। ये अनोखी घटना तमिलनाडू प्रीमियर लीग में देखने को मिली। जहां आज तक किसी ने सोचा नहीं होगा, वैसा हो गया। तमिलनाडू प्रीमियर लीग 2023 के दूसरा ही मैच क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गया, जहां कोयम्बटूर में चैपक सुपर गिलीज और सलेम स्पाटर्न्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में सुपर गिलीज के बल्लेबाजों ने सलेम स्पाटर्न्स के कप्तान की 1 ही गेंद पर 18 रन कूट डाले। जिसके साथ ही ये इतिहास की सबसे खर्चीली गेंद बन गई।

चेपॉक सुपर गिलीज और सलेम स्पाटर्न्स के मैच में देखने को मिली ये खर्चीली गेंद

दरअसल हुआ यूं कि सलेम स्पार्टर्न्स के कप्तान अभिषेक तंवर पहले बल्लेबाजी कर रही चेपॉक सुपर गिलीज के सामने अंतिम ओवर लेकर आए। इस ओवर में अभिषेक तंवर ने पहली 5 गेंद में 8 रन ही दिए। इसके बाद अगली गेंद के बारे में किसी ने सपने में भी नहीं सोचा वो गया। तंवर के लिए ये अंतिम गेंद पूरी करना किसी पहाड़ चढ़ने जैसा साबित हो गया। क्योंकि इसके लिए उन्हें एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ी।

सलेम के कप्तान अभिषेक तंवर ने पारी की अंतिम गेंद में दे डाले 18 रन

अभिषेक तंवर जैसे ही अंतिम गेंद लेकर आए, उन्होंने इस गेंद संजय यादव को बोल्ड कर दिया। लेकिन ये नो बॉल साबित हुई। इसके बाद फिर से अगली गेंद लेकर आए संजय यादव ने छक्का लगा दिया और ये भी नो बॉल हुई। यानी अब तक वो 8 रन दे चुके थे। इसके बाद फिर से गेंद को पूरी करने के लिए आए लेकिन फिर से नो बॉल हो गई और बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन बना दिए साथ ही एक अतिरिक्त रन के साथ 3 रन बने जिससे कुल 11 रन बने और गेंद पूरी नहीं हो सकी। अगली गेंद अभिषेक ने वाइड डाल दी और इसके साथ ही बिना कोई गेंद के 12 रन हो चुके थे। अंतिम गेंद पर बल्लेबाज ने फिर से करारा छक्का जड़ डाला। गेंद में तो कोई दिक्कत नहीं हुई लेकिन इस छक्के के साथ ही 18 रन बन गए और ये क्रिकेट इतिहास की सबसे ज्यादा रन बनने वाली गेंद बन गई।

देखे पूरा वीडियो

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज