ODI World Cup 2023: भारत (India) की मेजबानी में इस साल अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC WC 2023) का आयोजन होना है। इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड (BCCI) लगातार अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। पिछले ही दिनों बीसीसीआई ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का मसौदा पेश कर दिया है। यानी इस बड़े टूर्नामेंट का अस्थायी कार्यक्रम जारी हो चुका है। ड्राफ्ट शेड्यूल के सामने आते ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का नाटक शुरू हो चुका है।
पीसीबी की लगा बड़ा झटका, वेन्यू बदलने की मांग खारिज
पिछले ही दिनों इस शेड्यूल के सामने आने के बाद से ही पीसीबी इसके वेन्यू को लेकर आपत्ति जता रहा है। वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की तरफ से अपने मैचों के वेन्यू को बदलने की लगातार मांग की जा रही है, लेकिन बुधवार को आईसीसी और बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की इस मांग को पूरी तरह से खारिज करने हुए बड़ा झटका दिया है।

आईसीसी और बीसीसीआई ने बैठक में मांग को ठुकराया, पीसीबी को दी जानकारी
बुधवार को पीसीबी की इस मांग को लेकर आईसीसी और बीसीसीआई ने मिलकर एक बैठक की। इस बैठक में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल और भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड दोनों ने साफ कर दिया कि पाकिस्तान की तरफ से वेन्यू बदलने की मांग सही नहीं है और इस मांग को ठुकरा दिया। इस फैसले के बाद पाकिस्तान बोर्ड को इस बारे में अवगत भी करा दिया गया है।
आईसीसी और बीसीसीआई ने इस बैठक के बाद पीसीबी को बताया कि “इस स्थिति में वेन्यू में बदलाव करने का कोई तर्क नहीं बनता है। स्थान में कोई बदलाव तभी हो सकता है, जब मैदान में सुरक्षा की कोई समस्या हो या मैदान इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए अनुकूल ना हो।“
चेन्नई और बैंगलुरू के अपने मैचों का वेन्यू बदलने की कर रहा था मांग
दरअसल पिछले दिनों जब से मसौदा कार्यक्रम(Draft Schedule) सामने आया है उसके बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वेन्यू का रोना रो रहा है। जिसमें 15 अक्टूबर को पाकिस्तान को भारत से अहमदाबाद में खेलना है, पहले तो अहमदाबाद में ना खेलने की रट लगा रहा था।
जिसे बीसीसीआई के द्वारा खारिज करने के बाद पीसीबी ने चेन्नई और बैंगलुरू में भी खेलने पर आपत्ति जतायी। पाकिस्तान की टीम को चेन्नई में अफगानिस्तान से खेलना है, तो वहीं बैंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया से सामना करना है। लेकिन इन वेन्यू को वो बदलने की मांग कर रहा था। हालांकि वो इसे बदलने की मांग को लेकर कोई स्पष्ट वजह नहीं बता सका था।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें