NZ vs SL T20 Today: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच सीरीज का आखिरी टी20 मैच 8 अप्रैल को John Davies Oval, Queenstown में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच पहला मैच श्रीलंका ने सुपर ओवर में जीता वही दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया। 8 अप्रैल को जो भी यह मुकाबला जीतेगा वह इस 3 मैचों की सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमा लेगा।
NZ vs SL Dream11 Prediction, Probable Playing 11, Fantasy Cricket winning tips in Hindi, NZ vs SL Dream11 Prediction Today Match in Hindi.
New Zealand vs Sri Lanka, T20 2023: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (Sri Lanka tour New Zealand, 2023) का आखिरी टी20 मैच 8 अप्रैल को John Davies Oval, Queenstown में खेला जाएगा। चलिए जानते है इस मुकाबले के लिए आप किन किन खिलाड़ियों को अपने ड्रीम11 टीम में रख सकते है।
NZ vs SL (New Zealand vs Sri Lanka) Match Details
Match | New Zealand vs Sri Lanka (NZ vs SL) |
League | New Zealand vs Sri Lanka T20I |
Date | Sat, 8th April 2023 |
Time | 06:30 AM (IST) – 01:00 AM (GMT) |
Venue | John Davies Oval, Queenstown |
NZ vs SL Today Match Pitch Report in Hindi
NZ vs SL Pitch Report Tomorrow Match in Hindi: John Davies Oval, Queenstown के मैदान पर दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करना चाहेगी। क्योकि इस मैदान पर T20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिलती है। न्यूजीलैंड के इस मैदान पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलती है, जिसका फायदा वो उठा सकते है। इस पिच पर हाई स्कोरिंग वाले मुकाबले देखने को नहीं मिलते है।
NZ vs SL Dream11 Prediction Today Match in Hindi
NZ vs SL GL Team Today Match: टिम साइफर्ट, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, रचिन रवींद्र, हेनरी शिपली, मैट हेनरी, पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, कसुन राजिथा।
कप्तान – टॉम लैथम, उपकप्तान – डैरिल मिचेल
Fantasy Suggestion #2: कुसल मेंडिस, टिम साइफर्ट, पैथुम निसांका, चरिथ असलंका, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, वानिन्दु हसरंगा, दसुन शनाका, चमिका करुणारत्ने, मैट हेनरी, हेनरी शिप्ली
कप्तान – जेम्स नीशम, उपकप्तान – पैथुम निसांका
For Final Dream11 Team– Join our Telegram Channel For the Latest & Fastest Dream11 Prediction Updates.
NZ vs SL के बीच टी20 के लिए दोनों टीमों की संभावित XI
New Zealand: चाड बोवेस, टिम सीफर्ट, टॉम लैथम (c & wk), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, रचिन रवींद्र, एडम मिल्ने, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, बेन लिस्टर
Sri Lanka: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (wk), कुसल परेरा, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, महेश थिक्षणा, प्रमोद मदुशन, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा
DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें