NZ vs SA Warm-up Match Dream11 Prediction Today Match: भारत में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 से पहले इन दिनों इसमें भाग ले रही टीमें वॉर्म-अप मैच में तैयारियों का जायजा ले रही है। इसी कड़ी में सोमवार को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला जाना है।
NZ vs SA Warm-up Match Dream11 Prediction Today Match:
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप से पहले अपनी आखिरी तैयारी को देख रही हैं। जिसमें न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां पर एक रोचक मैच होने की उम्मीद की जा सकती है।
NZ vs SA Warm-up Match Preview
वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड को जहां अपने पहले वॉर्म-अप मैच में पाकिस्तान पर शानदार जीत मिली थी, वहीं दक्षिण अफ्रीका को अपने पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ बारिश से प्रैक्टिस का मौका नहीं मिल सका था। ऐसे में वो यहां इस मैच में अपनी आखिरी तैयारी करना चाहेगी। दोनों ही टीमें काफी मजबूत दिख रही हैं, ऐसे में मैच में रोमांच देखने को मिल सकता है।
इन दोनों ही टीमों के बीच लंबे समय के बाद वनडे क्रिकेट में आमना-सामना होने वाला है। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आखिरी बार पिछले वर्ल्ड कप में वनडे में आपस में भिड़ी थी। जहां न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी। उस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रासी वानडेर डूसेन के 67 और हाशिम अमला के 55 रनों की सहायता से पहले खेलते हुए 49 ओवर में 6 विकेट पर 241 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने केन विलियम्सन के शानदार 106 रन की नाबाद पारी के दम पर इस स्कोर को 48.3 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
New Zealand vs South Africa Match Details
मैच– न्यूजीलैंड वर्सेज दक्षिण अफ्रीका, वॉर्म-अप मैच
दिन और समय– 2 अक्टूबर, दोपहर 2:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
वेन्यू- ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम, तिरुवनंतमुरम
मौसम का हाल- बारिश की आशंका
लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज्नी हॉट स्टार
कौन जीत सकता है मैच- न्यूजीलैंड
NZ vs SA Warm-up Match Pitch Report in Hindi
NZ vs SA Warm-up Match Pitch Report in Thiruvananthapuram: केरल के तिरुवनंतपुरम में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच की पिच की बात करें तो ये पिच गेंदबाजी के लिहाज से बेहतर मानी जा रही है। कुछ दिनों की बारिश के बाद यहां पर गेंदबाजों को और भी ज्यादा मदद की संभावना है। यहां पर बल्लेबाजी और गेंदबाजों दोनों के लिए काफी अच्छी मदद है। जहां गेंद शुरुआत में स्विंग भी होती है, तो बाद में यहां स्पिन गेंदबाजों को फायदा होता है। कुल मिलाकर इस पिच पर एक अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
न्यूजीलैंड वर्सेज दक्षिण अफ्रीका (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड (New Zealand): डेवॉन कॉनवे, रचिन रविन्द्र, केन विलियम्सन(कप्तान), टॉम लाथम, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
दक्षिण अफ्रीका(South Africa): क्विंटन डी कॉक, रिजा हैन्ड्रिक्स, रूसी वानडेर डूसेन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, तबरेज शम्सी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा
NZ vs SA Warm-up Match Best Dream11 Selection
केन विलियम्सन- न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने लंबे समय के बाद वापसी करते हुए पिछले वॉर्म-अप मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। वो यहां दूसरे मैच में उस फॉर्म को जारी रख सकते हैं।
रचिन रवीन्द्र- कीवी टीम के स्टार युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी रचिन रवीन्द्र पिछले वॉर्म आप मैच में अपनी स्पिन गेंदबाजी से तो कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन बल्लेबाजी से उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 97 रनों की अहम पारी खेली थी।
ट्रेंट बोल्ट- न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पिछले प्रैक्टिस मैच में गेंदबाजी नहीं की थी, लेकिन अब वो दूसरे मैच में गेंदबाजी कर वर्ल्ड कप से पहले अपना रूतबा दिखाना चाहेंगे।
क्विंटन डी कॉक- प्रोटियाज विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक इस बार वर्ल्ड कप में धमाल मचा सकते हैं। उनके पास बड़े मैच खेलने का जबरदस्त अनुभव है, तो साथ ही वो पिछले कुछ वक्त से कमाल की लय में चल रहे हैं।
हेनरिच क्लासेन- दक्षिण अफ्रीका के तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन इन दिनों क्रिकेट फैंस की जुबां पर चढ़े हुए हैं। इन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खतरनाक पारी से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
मार्को यानसेन- दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्को यानसेन पर इस बार काफी नजरें हैं। ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी में भी जबरदस्त योगदान दे रहा है।
NZ vs SA Warm-up Match Dream11 Captain & Vice Captain
कप्तान: केन विलियम्सन, मार्को यानसेन, ग्लेन फिलिप्स
उपकप्तान: रचिन रवीन्द्र, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन
NZ vs SA Warm-up Match Dream11 Prediction in Hindi
विकेटकीपर – हेनरिच क्लासेन
बल्लेबाज – केन विलियम्सन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, डेवॉन कॉनवे
ऑलराउंडर – मार्को यानसेन, रचिन रविन्द्र
गेंदबाज– कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी
New Zealand vs South Africa (Full Squad) फुल स्क्वॉड
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डैरिल मिशेल, जिमी नीशेम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवीन्द्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग
दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिच क्लासेन, सिसांडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नॉर्टजे, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन