NZ vs PAK Dream11 Prediction: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सफर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ही रोचक होता जा रहा है। यहां पर सेमीफाइनल की रेस बहुत ही दिलचस्प होती जा रही है, जिसमें से दावेदार टीमें न्यूजीलैंड और पाकिस्तान आमन-सामने होने वाले हैं। इन दोनों ही टीमों के बीच शनिवार को मैच खेला जाएगा।
NZ vs PAK Dream11 Prediction Today Match
शनिवार को डबल हेडर मैच होने हैं, जिसमें दिन का पहला मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच मे दोनों ही टीमें जीत दर्ज करने के इरादें से उतरेंगी। ऐसे में मैच में काफी रोमांच देखने को मिल सकता है। तो चलिए इस मैच का देखते हैं प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team Captain & Vice Captain सबकुछ एक नजर में…
NZ vs PAK Match Preview
न्यूजीलैंड की टीम इस वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में बहुत ही अच्छी लय मे दिख रही थी। कीवी टीम ने लगातार 4 मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए दावा ठोका था, लेकिन उन्हें अपने पिछले 3 लगातार मैच में हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद अब टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ मैच काफी अहम हो गया है। तो वहीं पाकिस्तान के लिए तो अब यहां से हर एक मैच करो या मरो की स्थिति में फंसा है।
दोनों ही टीमों के पिछले मैच के प्रदर्शन की बात करें तो पाकिस्तान ने लगातार 4 हार के बाद वापसी करते हुए बांग्लादेश को 7 विकेट से हराने मे कामयाबी हासिल की थी। लेकिन वहीं न्यूजीलैंड को लगातार 3 मैच गंवानें पड़े हैं, जहां पिछले मैच में उन्हें दक्षिण अफ्रीका ने190 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया था। जिससे टीम संकट में दिख रही है।
New Zealand vs Pakistan Match Details
मैच–न्यूजीलैंड वर्सेज पाकिस्तान , वर्ल्ड कप 2023
दिन और समय– 4 नवंबर, सुबह 10:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
वेन्यू- चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलुरू
मौसम का हाल- बारिश की आशंका
लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज्नी हॉट स्टार
कौन जीत सकता है मैच- न्यूजीलैंड
NZ vs PAK Match Pitch Report in Hindi
NZ vs PAK Match Pitch Report in Bengaluru : विश्व भर के क्रिकेट स्टेडियम में जब बैटिंग के लिए पिचों की बात करें तो उसमें बैंगलुरू में स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच का भी नाम आ ही जाएगा। यहां पर बल्लेबाजों के लिए बेशुमार रन है। जहां रनों की वर्षा होती है। इस पिच पर बैटिंग करना आसान है, जहां गेंद बल्ले पर आसानी से आती है और उतनी ही आसानी से बाहर चली जाती है। चिन्नस्वामी की ट्रैक पर बॉलर्स के लिए तो कुछ भी मदद नहीं है, फिर भी स्पिन गेंदबाज बीच के ओवर्स में कुछ कमाल दिखा सकते हैं। लेकिन यहां बैटिंग ट्रैक विकेट पर ज्यादातर बल्लेबाज हावी रहते हैं, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम फील्डिंग करना पसंद कर सकती है।
न्यूजीलैंड वर्सेज पाकिस्तान (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड (New Zealand): डेवॉन कॉनवे, रचिन रवीन्द्र, केन विलियम्सन(कप्तान), टॉम लाथम, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन
पाकिस्तान (Pakistan): फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, साउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हारिस राउफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी
NZ vs PAK Match Best Dream11 Selection
रचिन रवीन्द्र- न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रवीन्द्र ने बहुत ही प्रभाव छोड़ा है। वो इस विश्व कप में 2 शतक लगा चुके हैं, हालांकि पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वो केवल 9 रन बना सके थे।
अब्दुल्ला शफीक- पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने बहुत ही प्रभावित किया है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से पाकिस्तान को कुछ मैचों में अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ाया। जिसमें शफीक ने पिछले मैच में भी 68 रन की पारी खेली थी।
डैरिल मिचेल- न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डैरिल मिचेल ने इस टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। पिछले मैच में मिचेल कुछ खास योगदान नहीं दे सके थे और केवल 24 रन ही बना सके थे।
फखर जमान- पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान को इस वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में लगातार बाहर रखा गया। लेकिन पिछले मैच में मौका मिलते ही इन्होंने 81 रन की शानदार पारी खेली थी।
ट्रेंट बोल्ट- न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की स्विंग और रफ्तार में वो जादू नहीं दिख रहा है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं, लेकिन फिर भी वो विकेट निकाल रहे हैं। पिछले मैच में उन्होंने 1 विकेट हासिल किया था।
शाहीन शाह अफरीदी- पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी काफी अच्छी लय में दिख रहे हैं। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में अच्छी गेंदबाजी की है। जिन्होंने पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट झटके थे।
NZ vs PAK Match Dream11 Captain & Vice Captain
कप्तान: डैरिल मिचेल, रचिन रवीन्द्र, मोहम्मद रिजवान
उपकप्तान: मिचेल सेंटनर, शाहीन शाह अफरीदी, अब्दुल्ला शफीक
NZ vs PAK Match Dream11 Prediction in Hindi
विकेटकीपर –टॉम लाथम, मोहम्मद रिजवान
बल्लेबाज – केन विलियम्सन, डैरिल मिचेल, बाबर आजम, अब्दुल्ला शफीक
ऑलराउंडर – रचिन रवीन्द्र, मिचेल सेंटनर
गेंदबाज– शाहीन शाह अफरीदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन
New Zealand vs Pakistan (Full Squad) फुल स्क्वॉड
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), विल यंग, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डैरिल मिशेल, जिमी नीशेम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवीन्द्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, सऊद शकील, एम नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली, उसामा मीर और वसीम जूनियर
DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें