NRK vs ITT Dream11 Prediction in Hindi, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Today Dream11 Captain Vice Captain- Tamil Nadu Premier League 2023

NRK vs ITT Today Match TNPL 2023: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 में 10वा मुकाबला नेल्लई रॉयल किंग्स और आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस किंग्स के बीच खेला जाएगा।

Tamil Nadu Premier League 2023 में दसवें मुकाबले में नेल्लई रॉयल किंग्स (NRK) का सामना आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस (ITT) से होगा। यह मुकाबला NPR College Ground, Dindigul के मैदान पर शाम 07:15 बजे से खेला जाएगा। बता दे की नेल्लई रॉयल किंग्स ने अपने पिछले मुकाबले में लायका कोवई किंग्स के को 4 विकेट से हराया था। दूसरी तरफ आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस को पिछले मुकाबले में चेपॉक सुपर गिल्लीज के हाथों 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

आईटीटी बनाम एनआरआर ड्रीम 11 भविष्यवाणी

इस सीजन नेल्लई रॉयल किंग्स टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है टीम ने अपने दोनों मुकाबले में जीत दर्ज की है। वही, आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस टीम का यह सीजन अब तक सही नहीं चल रहा है। टीम को अपने शुरआती दोनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

NRK vs ITT Live Streaming: नेल्लई रॉयल किंग्स बनाम आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस के मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर की जाएगी। साथ ही आप इस मुकाबले को Fancode एप्प और वेबसाइट पर भी देख सकते है। इसके लिए आपको Fancode App का सब्सक्रिप्शन लेना है।

NRK vs ITT Dream11 Prediction Today Match: आइये जानते है इस मुकाबले के लिए आप किन किन खिलाड़ियों को अपने ड्रीम11 टीम में रख कर करोड़ो रुपए कमा सकते है। फाइनल टीम की जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते है। जुड़ें के लिए यहाँ क्लिक करे।

NRK vs ITT Pitch report in Hindi

इस सीजन एनपीआर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है। हालाँकि पारी के शुरआत में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिलने की उम्मीद है और जैसे ही खेल आगे बढ़ेगा स्पिनर भी बड़ी भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते है।

Nellai Royal Kings vs IDream Tiruppur Tamizhans, 10th Match

  • मैच- आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस बनाम नेल्लई रॉयल किंग्स
  • दिन और समय- 20 जून, शाम 7ः15 बजे
  • वेन्यू- एनपीआर क्रिकेट कॉलेज ग्राउंड
  • लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैनकोड एप

NRK vs ITT Dream11 Prediction in Hindi

  • कप्तान- विजय शंकर
  • उपकप्तान- साई किशोर
  • विकेटकीपर- अरूण कार्तिक, तुषार रहेजा, राजागोपाल सतीश
  • बल्लेबाज- राधाकृष्णन, निधिश राजगोपाल
  • आल-राउंडर- विजय शंकर, सोनू यादव, आर विवेक,
  • गेंदबाज- एम पोइयामोझी, संदीप वारियर, साई किशोर

NRK vs ITT संभावित प्लेइंग 11

आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस (ITT): तुषार रहेजा (विकेटकीपर), एनएस चतुर्वेद, विशाल वैद्य, राधाकृष्णन, विजय शंकर, आर विवेक, बी अनिरूद्ध, एस मोहम्मद अली, साई किशोर (कप्तान), एस अजित राम, पी भुवनेश्वरन

नेल्लई रॉयल किंग्स (NRR): अरूण कार्तिक, (कप्तान), जी अजितेश, ऋतिक ईश्वरन, सोनू यादव, ए जे अरूण कुमार, आर मिथुन, एम पोइयामोझी, निधिश राजगोपाल, एम मोहन प्रशांत, लक्ष्य जैन, संदीप वारियर

NRK vs ITT Tamil Nadu Premier League फुल स्क्वॉड

आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस (ITT): आर सीबी, राजागोपाल सतीश, एस संतोष शिव, संजय यादव, यू ससिदेव, बी ईयप्पन, बाबा अपराजीत (कप्तान), हरिश कुमार, लोकेश राज, माथन कुमार, नारायण जगदीशन, रंजन पॉल, रॉकी बी, एम विजू अरूल, राहिल शाह, रोहित राम, एम सिलम्बरासन

नेल्लई रॉयल किंग्स (NRR): निधीश राजगोपाल, लक्ष्मेश सूर्यप्रकाश, अरूण कार्तिक (कप्तान), रितिक ईश्वरन, पी सुगेंधिरन, श्री नेरंजन, एसजे अरूण कुमार, कार्तिक मणिकंदन, संदीप वारियर, एनएस हरीश, सोनू यादव, अश्विन क्रिस्ट, एस मोहन प्रसाद, आदित्य अरूण, एम पोइयामोझी, आर मिथुन, अजितेश गुरूस्वामी, इमैनुएल चेरियन, एन काबिलन

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज