Skip to content

क्या फाइनल मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर लगेगा बैन? आईसीसी की सुनवाई में हुआ बड़ा फैसला

Suryakumar Yadav

भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त टेंशन के बीच अब दोनों ही टीमें एक बार फिर से टक्कर के लिए तैयार हैं और इस बार दोनों ही टीमों के बीच फाइनल में भिड़ंत होने जा रही है। एशिया कप 2025 में टीम इंडिया से ग्रुप राउंड और सुपर-4 राउंड के लगातार दो मैचों में मात खाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूरी तरह से बौखलाया हुआ है और इसी बौखलाहट में उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव की आईसीसी से शिकायत की है।

पीसीबी ने की है सूर्यकुमार यादव को लेकर आईसीसी में शिकायत

जिसे लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के बाद प्रेजेंटेशन में दिए गए बयान पर पीसीबी ने आईसीसी से शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद अब आईसीसी ने मैच रेफरी रिची रिचर्डसन के पाले में गेंद डाल दी है और अब मैच रेफरी ने सूर्यकुमार यादव से इस बयान को लेकर जवाब मांगा है।

सूर्या पर हुई सुनवाई, मैच रेफरी ने भेजा कारण बताओ नोटिस

पीसीबी की शिकायत के बाद आईसीसी ने रिची रिचर्डसन को दो रिपोर्ट भेजी है और मैच रेफरी ने टीम इंडिया को मेल किया है और कप्तान सूर्यकुमार यादव से इस बयान को लेकर अपना जवाब पेश करने को कहा है। दोस्तों… दैनिक जागरण की रिपोर्ट की माने तो रिची रिचर्डसन द्वारा भेजे गए मेल में लिखा है कि मुझे आइसीसी ने दो रिपोर्ट हैंडल करने को भेजी हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सूर्यकुमार यादव के मैच प्रजेंटेशन और प्रेस कान्फ्रेंस में दिए गए बयान को लेकर दो शिकायतें दर्ज कराई थीं। सारी रिपोर्ट को देखने और सबूतों को जांचने के बाद मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि सूर्यकुमार द्वारा दिए गए बयान ने खेल की छवि को क्षति पहुंचाई है। इससे उनके खिलाफ आरोप बनता है। सूर्यकुमार यादव इस आरोप को नहीं मानते हैं तो इस पर सुनवाई होगी। उस सुनवाई में मेरे अलावा सूर्यकुमार यादव और पीसीबी प्रतिनिधि शामिल होंगे।

सूर्यकुमार यादव पर नहीं लगेगा बैन

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मामले में फंस जरूर गए हैं, लेकिन जो ये सोच रहे हैं कि उन पर किसी मैच का बैन लगेगा तो ऐसा नहीं है, क्योंकि ये लेवल-1 के तहत का अपराध है और इसे लेकर सिर्फ मैच फीस का जुर्माना लगता है। वहीं लेवल-2 या लेवल-3 का दोषी पाए जाने पर ही मैच का बैन लगता है। ऐसे में टीम इंडिया के फैंस राहत की सांस ले सकते हैं कि सूर्या किसी मैच में बैन नहीं होंगे।