Skip to content

काव्या मारन ने अचानक बदल डाला सनराइजर्स का कप्तान, ये स्टार खिलाड़ी बना ऑरेंज आर्मी का कप्तान

Sunrisers Eastern Cape

इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे चर्चित ओनर में से एक काव्या मारन की टीम ने अचानक ही एक बड़ा फैसला लेते हुए अपनी ऑरेंज आर्मी टीम के कप्तान को बदल दिया है। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मालकिन काव्या मारन ने 9 सितंबर, मंगलवार को बड़ा फैसला करते हुए दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली टी20 लीग SA20 में अपनी टीम के कप्तान में बड़ा बदलाव किया है।

SA20 लीग के लिए सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने बदला अपना कप्तान

दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर होने वाली टी20 लीग SA20 लीग के चौथे सीजन के लिए सनराइजर्स ईस्टर्न कैप की टीम की कमान दक्षिण अफ्रीका के स्टार युवा खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स को सौंपी गई है। वो इस टीम में एडेन मार्करम का स्थान लेंगे। जो शुरुआत से ही 3 सीजन तक सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के कप्तान रहे। लेकिन इस बार टीम की अगुवायी स्टब्स करेंगे।

एडेन मार्करम के जाने के बाद ट्रिस्टन स्टब्स को मिली टीम की कमान

9 सितंबर को इस टी20 लीग के लिए मेगा ऑक्शन हुआ। इस ऑक्शन में एडेन मार्करम को सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने लेने की भरपूर कोशिश की लेकिन आखिर में डरबन सुपर जायंट्स ने उन्हें 7 करोड़ रूपये की प्राइज में खरीद लिया। इस टीम को 2023 और 2024 के पहले दो सीजन में चैंपियन बनाने वाले मार्करम के दूसरी टीम का हिस्सा बनने के बाद अब कप्तानी की जिम्मेदारी ट्रिस्टन स्टब्स के कंधों पर सौंपी गई है।

मार्करम के जुदा होने पर काव्या मारन को कप्तानी को लेकर ये बड़ा फैसला करना पड़ा। स्टब्स दक्षिण अफ्रीका के सबसे उभरते युवा खिलाड़ियों में से एक हैं। 25 साल का ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आते हैं। तो वहीं पिछले 3 सीजन से ऑरेंज आर्मी के लिए SA20 लीग में भी स्टब्स लगातार कमाल कर रहे हैं। ऐसे में अब उन्हें कप्तानी का बड़ा भार सौंपा गया है।