Team India: इंडियन क्रिकेट का एक लंबा इतिहास है. भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 1932 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का आगाज किया। टेस्ट मैच के साथ शुरुआत करने के करीब 20 साल बाद भारतीय टीम को पहली जीत नसीब हुई थी। दोस्तों… इसके बाद टीम इंडिया ने धीरे-धीरे वर्ल्ड़ क्रिकेट में अपनी पेठ जमाना शुरू किया और कुछ-कुछ अंतराल में जीत हासिल करती रही।
भारतीय क्रिकेट में एक से एक रहे हैं वनडे धुरंधर
साल 1971 में वर्ल्ड क्रिकेट में वनडे फॉर्मेट की एन्ट्री हुई। वनडे क्रिकेट के विश्व पटल पर आने के कुछ ही साल बाद यानी 1974 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में अपना सफर शुरू किया। इसके बाद से भारतीय क्रिकेट में एक से एक महान खिलाड़ी आए और उन्होंने अपने देश की क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया।
कौन है 5 सबसे बेस्ट वनडे क्रिकेटर, रवि शास्त्री ने बताएं नाम
इस दौरान वनडे फॉर्मेट की ही बात करें तो लीजेंड्स प्लेयर की एक लंबी लिस्ट है। जिसमें से आज तक के इतिहास में 5 खिलाड़ियों का चयन करना काफी मुश्किल माना जा सकता है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और हेड कोच रहे रवि शास्त्री ने भारत के 5 बेस्ट वनडे क्रिकेटर का चयन किया है।
जी हां… रवि शास्त्री ने सबसे ज्यादा प्रभावशाली रिकॉर्ड़ को देखकर इसका चयन किया, लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इसमें कई खिलाड़ी और भी शामिल हो सकते थे. लेकिन 5 ही खिलाड़ियों को चुने जाने के अधिकार की वजह से उन्होंने ये नाम चुने। इन खिलाड़ियों में उन्होंने विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, एमएस धोनी और रोहित शर्मा का नाम लिय़ा।
पूर्व हेड कोच ने कोहली, रोहित, सचिन, धोनी और कपिल को दी जगह
शास्त्री ने फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए कहा कि “मैं कोहली, तेंदुलकर, कपिल देव, एमएस धोनी और रोहित शर्मा को चुनूंगा। और मैंने बुमराह को इस सूची में इसलिए नहीं रखा क्योंकि बुमराह के पास अभी तीन-चार साल का क्रिकेट बाकी है. आप जानते ही हैं, ये खिलाड़ी कमोबेश अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. ये एक दशक से ज्यादा खेल चुके हैं, कुछ तो डेढ़ दशक से भी ज्यादा, इसलिए मैं… और चुनना मुश्किल है। अगर आप पीछे मुड़कर देखें तो कई और अच्छे खिलाड़ी हैं. लेकिन ये मेरे लिए सबसे अलग हैं।“
रवि शास्त्री ने आगे कहा कि, “इनका योगदान असाधारण रहा है. इनमें दो विश्व कप कप्तान भी शामिल हैं, जिन्होंने विश्व कप भी जीता है और रोहित शर्मा को छोड़कर, इस सूची में सभी विश्व कप विजेता हैं। लेकिन तीन दोहरे शतक और 11,000 से ज्यादा रन बनाने वाले रोहित को आप इस सूची से बाहर नहीं कर सकते। वह रन बनाने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं. और ये सभी खिलाड़ी अपने दिन असली मैच विनर होते हैं।“
