Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के दो सुपर सितारें विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे करियर को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं. दोनों ही दिग्गज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने उतर पड़े हैं जिसके बाद फैंस की नजरें इन दोनों दिग्गजों पर है। हर कोई रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन देखना तो चाहता है।
क्या रोहित-विराट ऑस्ट्रेलिया में 3 शतक लगाकर भी रह पाएंगे टीम के साथ
लेकिन इसी बीच एक बहुत बड़ी और दिल तोड़ने वाली खबर आ रही है कि अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज में 3 मैचों में लगातार 3 शतक भी ठोक दें तो भी उनकी 2027 के वर्ल्ड कप के लिए जगह पक्की नहीं हैं।
ऑस्ट्रेलिया में 3 शतक लगाकर भी नहीं है कोई गारंटी
जी हां….हम और आप यहीं सोच रहे हैं कि रोहित और विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करें लेकिन फिर भी टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने ये साफ कर दिया कि दोनों ही दिग्गज 3 मैचों में 3 शतक लगाए तो वो आगे के लिए टीम में फिक्स रहेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है।
चीफ सेलेक्टर ने कर दिया रोहित-विराट के फ्यूचर को क्लीयर
ये बात अजीत अगरकर ने कही है। चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने साफ कर दिया है कि सिर्फ तीन मैचों की सीरीज से यह तय नहीं किया जा सकता कि दोनों 2027 के विश्व कप का हिस्सा होंगे या नहीं। उन्होंने साफ कर दिया कि इन दोनों सुपरस्टार का मूल्यांकन किसी एक सीरीज या मैच के आधार पर करना बिल्कुल उचित नहीं होगा।
हालांकि अगरकर ने यह संकेत दिया कि टीम को विकल्पों पर नजर रखनी होगी। अगरकर ने कहा कि यदि वे तीन शतक भी बनाएंगे, तो भी 2027 वर्ल्ड कप में खेलने की गारंटी अभी से नहीं दी जा सकती है। मतलब साफ है कि अजीत अगरकर ने कहीं ना कहीं मन बना लिया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के आगे उन्होंने सोचना शुरू कर दिया है। अब ये वक्त बताएगा कि आगे क्या होगा, लेकिन इतना तो तय माना जा सकता है कि अब रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलना बहुत मुश्किल है।
