Skip to content

विराट कोहली का सबसे तेज वनडे शतक का टूटा रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी ने सिर्फ 50 गेंद में ठोका शतक

Virat Kohli

वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी रन मशीन और रिकॉर्ड किंग कहे जाने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड टूट गया है। वनडे क्रिकेट में 50 सेंचुरी लगाने वाले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के नाम भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने का कमाल था। लेकिन अब उनका ये कीर्तिमान ध्वस्त हो गया है।

विराट कोहली का 52 गेंद में सबसे तेज वनडे शतक का टूटा रिकॉर्ड

जी हां… सेंचुरी किंग, रन मशीन और रिकॉर्ड किंग कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का 52 गेंद में सबसे तेज वनडे शतक का भारतीय रिकॉर्ड खत्म हो गया है। जहां इस रिकॉर्ड को किसी पुरुष खिलाड़ी नहीं बल्कि भारतीय टीम की महिला खिलाड़ी ने तोड़ दिया है।

यह भी पढ़े- Asia Cup 2025: भारतीय टीम ने जीत के बाद पाकिस्तान से क्यों नहीं मिलाया हाथ, खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बतायी वजह

स्मृति मंधाना ने सिर्फ 50 गेंद में ठोका शतक

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ खेले गए मैच में सिर्फ 50 गेंद में शतक ठोक दिया और वो भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में पुरुष और महिला में क्रिकेट की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही जयपुर में सिर्फ 52 गेंद में शतक लगाया था। इस पारी के दौरान कोहली ने 8 चौके और 7 छक्के लगाए थे।

भारत के लिए पुरूष और महिला क्रिकेट में सबसे तेज शतक का किया कमाल

दिल्ली में भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच खेले गए सीरीज के तीसरे वनडे मैच में स्मृति मंधाना ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। मंधाना ने इस मैच में सिर्फ 63 गेंद में 17 चौके और 5 छक्कों से 125 रन की तूफानी पारी खेली। जिसमें उन्होंने अपना शतक सिर्फ 50 गेंद में 14 चौके और 4 छक्कों से पूरा कर लिया था। इसके साथ ही मंधाना अब भारत के लिए पुरुष और महिला क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाली बैटर बन गई है।