Skip to content

Rohit vs Gambhir:  विवाद की अटकलों के बीच रोहित शर्मा और गौतम गंभीर दिखे साथ, कप्तानी छिने जाने के बाद पहली बार हेड कोच से मिले हिटमैन

Rohit-Gambhir

Rohit vs Gambhir:  इंडियन क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद वहां पर प्रैक्टिस करने के लिए जुट चुकी है। दोनों ही टीमों के बीच पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा। इस सीरीज में रोहित शर्मा कैप्टेंसी से हटाए जाने के बाद पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे। हिटमैन को पिछले ही दिनों वनडे की कप्तानी से बेदखल कर दिया गया और कप्तानी शुभमन गिल को सौंप दी गई।

कप्तानी से छिने जाने के बाद रोहित पहली बार दिखे गंभीर के साथ

रोहित शर्मा के कप्तानी से हटाए जाने को लेकर गौतम गंभीर का हाथ माना जा रहा है. इस बात की चर्चा रही कि गौतम गंभीर रोहित शर्मा के साथ आगे नहीं बढ़ना चाहते थे और इसी वजह से उन्होंने कप्तान बदलने पर जोर दिया और इस वजह से रोहित और गंभीर के रिश्तों में भी तल्खी आने की खबरें चरम पर रही, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच जो नजारा देखा गय़ा, उसे देख फैंस खुश हो जाएंगे और राहत की सांस लेगे।

पर्थ वनडे से पहले रोहित शर्मा ने लिए हेड कोच से टिप्स

ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पर्थ में पहला मैच खेला जाएगा। इस मैच से ठीक पहले रोहित शर्मा हेड कोच गौतम गंभीर से मिले। दोनों ही दिग्गजों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई और इस दौरान गंभीर रोहित शर्मा को कुछ टिप्स देते हुए भी नजर आए।

दोनों दिग्गजों के बीच विवाद जैसी नहीं है कोई बात

स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रोहित और गंभीर के बीच विवाद जैसी कोई स्थिति नहीं है… रोहित शर्मा ने इसके बाद बल्लेबाजी की जबरदस्त प्रैक्टिस की और प्रैक्टिस के दौरान एक से एक आकर्षक शॉट खेले। जिस तरह से हिटमैन प्रैक्टिस करते दिखे, उससे कहा जा सकता है कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाल मचा सकते हैं।