Skip to content

Rohit Sharma: टीम इंडिया के लिए सबसे कामयाब कप्तानों में से एक रहे हैं हिटमैन, जानें कैसा रहा है रोहित शर्मा का कप्तानी रिकॉर्ड

Rohit Sharma ODI

Rohit Sharma:  भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक रहे रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से बाहर कर दिया गया है। शनिवार को टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी ने हैरान करने वाला फैसला करते हुए रोहित शर्मा को अचानक ही वनडे कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को टीम की कमान सौंप दी है। इसी साल मार्च में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का ताज दिलाने वाले रोहित शर्मा को इस तरह से अचानक ही वनडे कप्तानी से हटाए जाने के लेकर में पड़ गया है।

रोहित शर्मा रहे भारतीय क्रिकेट के सबसे कामयाब कप्तान

टीम इंडिया के लिए 2007 में डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा ने बतौर बल्लेबाज से लेकर बतौर कप्तान कमाल का योगदान दिया है। वो टीम इंडिया के लिए पहली बार 2018 में कप्तान बने। इसके बाद वो दिसंबर 2021 में परमानेंट कप्तान बने और जबरदस्त सफलता हासिल की।

रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए कई बड़े इवेंट जीते हैं, तो साथ ही वनडे में खूब सफलता हासिल की है। चलिए अब रोहित शर्मा के वनडे में कप्तानी के रिकॉर्ड पर एक खास नजर डालते हैं।

वनडे में रहा है कप्तानी का बेमिसाल रिकॉर्ड

रोहित शर्मा वनडे में टीम इंडिया को जबरदस्त सफलता दिलायी है। उन्होंने अपने करियर के दौरान कुल 56 वनडे मैचों में कप्तानी की। जिसमें से टीम इंडिया ने 42 मैच को अपने नाम किया, तो वहीं इस दौरान भारतीय टीम सिर्फ 12 मुकाबले हारी है। 1 मैच टाई रहा और 1 मैच में नतीजा नहीं निकल सका। उन्होंने भारतीय टीम को अपने कप्तानी करियर में 5 बड़े खिताब भी दिलाए।

अपने करियर में जीते हैं ये 5 बड़े खिताब

इस दिग्गज खिलाड़ी की लीडरशिप में भारतीय टीम ने एशिया कप 2018 का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद रोहित की कप्तानी में 2023 में फिर से एशिया कप जीता, तो वहीं इसी साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची, हालांकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी जंग में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 2024 में टी20 वर्ल्ड कप और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी जीता।