Skip to content

R Ashwin: आर अश्विन को लगा करारा झटका, इस टी20 लीग में किसी भी टीम ने नहीं दिया भाव, रहे खाली हाथ

R Ashwin

R Ashwin: इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन ऑफ स्पिनर गेंदबाज में से एक रहे पूर्व धाकड़ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन का अपने टाइम में वर्ल्ड क्रिकेट में खास रूतबा रहा है, लेकिन अब उनके इस रूतबे को देश से बाहर खेलने की इच्छा जताते ही करारा झटका लगा है। जी हां… दोस्तों… आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से तो रिटायरमेंट ले लिया है, जिसके बाद अब वो बाहर के देशों की टी20 लीग खेलना चाहते हैं, लेकिन उनके खेलने की इच्छा के बीच एक टी20 लीग में जबरदस्त झटका लगा है।

आर अश्विन को ILT20 में नहीं मिला कोई खरीददार

क्योंकि उन्हें नीलामी में पूरी तरह से इग्नोर कर दिया गया। जी हां… हम यहां पर दुबई में होने वाली इंटरनेशनल इंटरनेशनल लीग क्रिकेट टी20 की बात कर रहे हैं, जहां अश्विन ने अपना नाम ड्राफ्ट तो कराया था, लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया। इंटरनेशनल लीग टी20 यानी ILT20 में अश्विन 1.20 लाख डॉलर की बेस प्राइज से सबसे महंगे प्लेयर थे, लेकिन उन्हें ऑक्शन में किसी भी टीम ने शामिल नहीं किया और वो खाली हाथ ही रह गए।

दिनेश कार्तिक और पीयूष चावला पर लगी बोली

तो वहीं टीम इंडिया के कुछ और खिलाड़ियों पर बोली लगी है, जिसमें पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को शारजाह वॉरियर्स ने अपनी टीम में शामिल किया, तो वहीं पूर्व स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला को अबू धाबी नाइट राइडर्स की टीम ने शामिल किया।

बिग-बैश लीग 2025-25 में खेलेंगे अश्विन

अश्विन के लिए संन्यास के बाद दूसरी टी20 लीग में खेलने की इच्छा में पहला झटका तो लग गया है। हालांकि उन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की बिग-बैश टी20 लीग के इस आगामी सीजन के लिए सिडनी थंडर की टीम ने अपने पाले मे किया है, जहां वो डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खेलेंगे, तो वहीं हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में भी वो दिनेश कार्तिक की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।