Skip to content

Prithvi Shaw: एक बार फिर विवादों में पृथ्वी शॉ, विरोधी टीम के खिलाड़ी को मारा बल्ला, पकड़ा कॉलर

Prithvi Shaw

Prithvi Shaw: भारतीय क्रिकेट में सबसे बड़े प्रतिभा के धनी माने जाने वाले स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ का विवादों से बहुत खास नाता रहा है। भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने के बाद पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम में मौका मिल गया और उन्हें फ्यूचर स्टार माना जा रहा था। लेकिन फिर अचानक ही उनका करियर जमीं पर आ गिरा। जिसके बाद अब वो फिर से नई शुरूआत कर रहे हैं और एक नई टीम के साथ अपने करियर को फिर से बनाने में जुटे हैं।

पृथ्वी शॉ फिर से विवादों में

पृथ्वी शॉ महाराष्ट्र की टीम से घरेलू क्रिकेट में खेलने जा रहे हैं, जहां उन्होंने 2025 के नए सीजन से पहले वॉर्म अप मैच में जबरदस्त पारी खेलते हुए अपनी पुरानी टीम मुंबई के खिलाफ 181 रन बनाए। लेकिन बल्ले से इतना शानदार खेल दिखाकर भी पृथ्वी शॉ आदत से मजबूर हैं और वो विवादों से पीछा नहीं छुड़ा पा रहे हैं, जहां इस पारी के बाद वो आईपीएल में पंजाब किंग्स के एक युवा खिलाड़ी के साथ भिड़ बैठे और बल्ला मारने दौड़ पड़े।

181 रन की शानदार पारी खेलकर भी ये हरकत कर बैठे पृथ्वी

 जी हां… पृथ्वी शॉ एक बार फिर विवादों के घिर गए हैं. उन्होंने इस मुकाबले में 219 गेंदों पर 181 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन सरफराज खान के भाई मुशीर खान की गेंद पर पृथ्वी अपना दोहरा शतक पूरा करने से चूक गए। वो मुशीर खान की गेंद पर स्वीप मारने के चक्कर में वह बाउंड्री पर कैच आउट हो गए।  लेकिन इस विकेट के बाद पृथ्वी और मुंबई की टीम के खिलाफ आपस में भिड़ गए।

मुशीर खान को बल्ला मारने की कोशिश

ये घटना स्लेजिंग के चलते घटी। इस दौरान पृथ्वी शॉ ने अपना आपा खो दिया और मुशीर को बैट लेकर मारने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने मुशीर का कॉलर भी पकड़ लिया। जिसके बाद अंपायर्स को बीच में आना पड़ा। अंपायर ने उन्हें शांत करवाकर वापस भेजा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शॉ और मुशीर बीच मैदान एक दूसरे से बहस कर रहे हैं। इस घटना ने फिर से पृथ्वी शॉ की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।