IND vs PAK Match: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में अपने मिशन का आगाज कर लिया है। 10 सितंबर को टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में यूएई को करारी शिकस्त दी। इस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब फैंस की नजरें भारतीय टीम के अगले मुकाबले पर है। जहां 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला खेला जाएगा।
क्या रद्द होगा IND vs PAK Match?
टीम इंडिया के इस अगले मुकाबले के लिए सूर्या एंड कंपनी भी तैयार है, तो साथ ही फैंस भी पूरी तरह से इस ब्लॉकबस्टर मैच पर टकटकी लगाएं हुए हैं। लेकिन क्या भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला ये मैच रद्द होगा। क्या इस मैच से पहले टीम इंडिया को अपने हाथ पीछे करने पड़ेंगे। आप ये जानकार हैरत में पड़ गए होंगे, लेकिन एशिया कप की इस सबसे बड़ी जंग को रद्द करने की मांग उठने लगी है। जहां ये मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है।
4 लॉ स्टूडेंट ने मैच को रद्द करने की मांग पर दायर की याचिका
जी हां… भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच में ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं, और इसी बीच लॉ के 4 स्टूडेंट्स मोहम्मद अनस चौधरी, उर्वशी जैन, अभिषेक वर्मा और स्नेहा रानी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इन स्टूडेंट्स ने इस याचिका में बताया है कि पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिन्दूर के बाद देशहित और अपनी जान गंवा बैठे भारतीय सैनिकों एवं लोगों के सम्मान को ध्यान में रखते हुए भारत बनाम पाकिस्तान मैच नहीं कराना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में दखल देने का किया आग्रह
इन स्टूडेंट्स ने अपने बयान में बताया है कि क्रिकेट को कभी भी देश से ऊपर नहीं रखा जा सकता है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच के मामले में दखल देने की अपील की है। PIL में देश की सिक्योरिटी और इमोशंस की बात सामने रखी है। इसके बाद अब सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि क्या 14 सितंबर को इंडो-पाक मैच रद्द होगा या फिर खेला जाएगा।