Team India: भारतीय क्रिकेट टीम की युवा ब्रिगेड इस वक्त एशिया कप में अपना जलवा दिखा रही है। तो वहीं अब फैंस को टीम इंडिया के दो सबसे सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के फिर से मैदान में उतरने का इंतजार है। दोनों ही दिग्गज बल्लेबाज टेस्ट के साथ ही टी20 फॉर्मेट में संन्यास ले चुके हैं। और वो अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में एक्टिव हैं।
रोहित-विराट के वनडे फ्यूचर को लेकर आया बड़ा अपडेट
ऐसे में अगले महीनें ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। वो अभी भी वनडे क्रिकेट में खेलना तो चाहते हैं, लेकिन इसी बीच रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे फ्यूचर को बड़ी खबर सामने आई है।
चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने की रोहित-विराट से बात
एक तरफ टीम इंडिया के फैंस रोहित और विराट को मैदान में देखने के लिए बेताब हैं, लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने दोनों ही दिग्गजों को फोन घुमाया है और उनसे बात की है। एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि आगरकर ने फोन कॉल पर रोहित और विराट से बात की है और उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज खेलने को कहा है, जिसमें रोहित शर्मा से तो ठीकठाक बातचीत हुई है लेकिन विराट कोहली ने चीफ सेलेक्टर को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। जिसके बाद अब विराट कोहली के वनडे फ्यूचर पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
विराट से नहीं मिला ठीक-ठाक जवाब, करियर पर मंडराया खतरा
जी हां… रेव स्पोर्ट्स में छपी एक खबर की माने तो टीम इंडिया का मैनेजमेंट विराट कोहली और रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेलने की अपील कर रहा है। जहां रोहित शर्मा की ओर से तो पॉजिटिव रेसपोंस मिला है, लेकिन विराट कोहली ने इस सवाल पर अपना कोई मत नहीं दिया और अब उनके वनडे करियर पर ब्रेक लगने का संकेत मिल रहा है। अब इसे लेकर आगे क्या होगा, ये तो वक्त बताएगा, लेकिन फिलहाल कोहली के जवाब से बीसीसीआई को निराश होना पड़ा है।
