Skip to content

IND vs WI: अहमदाबाद टेस्ट में एक ही दिन में निकले 3 शतक, टीम इंडिया ने की जीत की तैयारी

IND vs WI Team India

एशिया कप की चैंपियन टीम इंडिया का मैदान में धमाल जारी है। इस टूर्नामेंट के तुरंत बाद भारतीय टीम अपने घर में वेस्टइंडीज की मेजबानी कर रही है। फॉर्मेट जरूर बदला लेकिन टीम इंडिया का टशन जारी है, जहां वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में दूसरे दिन जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर कैरेबियाई टीम पर पूरी तरह से लगाम कस दी है।

अहमदाबाद टेस्ट में राहुल, जुरेल और जडेजा के शतक

अहमदाबाद में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का जबरदस्त दबदबा देखने को मिल रहा है, जहां पहले ही दिन विंडीज टीम को पहले तो 162 रन के स्कोर पर आउट करने के बाद दूसरे दिन एक के बाद एक 3 शतक देखने को मिले। भारतीय टीम के लिए मैदान में केएल राहुल का धैर्यपूर्ण शतक देखने को मिला, तो इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का मिलिट्री अंदाज देखने को मिला, जहां उन्होंने शानदार शतक के बाद खास अंदाज में सेल्यूट किया। इसके बाद रवींद्र जडेजा की भी तलवार चली।

जडेजा की चली तलवार, तो जुरेल का दिखा मिलिट्री अंदाज

भारतीय टीम ने मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 448 रन बना लिए हैं और वेस्टइंडीज पर पहली पारी के आधार पर 286 रनों की मजबूत लीड बना ली है। इस दूसरे दिन शुभमन गिल तो 50 रन बनाकर चलते बने,, लेकिन इसके बाद केएल राहुल ने कमाल की सेंचुरी ठोकी और 100 रन बनाए। वहीं इसके बाद ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने जबरदस्त बैटिंग की। इन दोनों ही बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 206 रनों की कमाल की साझेधारी हुई।

टीम इंडिया ने बनायी 286 रनों की लीड

ध्रुव जुरेल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाते हुए 125 रन की शानदार पारी खेली तो वहीं इसके बाद रवींद्र जडेजा 104 रन बनाकर डटे हुए हैं और उनका साथ वॉशिंगटन सुंदर दे रहे हैं। रवींद्र जडेजा के टेस्ट करियर का ये छठा शतक रहा। टीम इंडिया के लिए अब इस मैच में पारी से मैच अपने नाम करने का मौका है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम पहली पारी कहां तक ले जाती है।