IND vs PAK: जब वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े महामुकाबले की बात आती है तो हर कोई भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का नाम लेता है। सालों से इस मैच को सबसे बड़ी राइवलरी मानी जाती रही है। इसे महामुकाबला, सबसे बड़ी टक्कर, सबसे बड़ी जंग और ना जाने कितने की अलग-अलग नाम दिए जाते हैं, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान भारत बनाम पाकिस्तान मैच को राइवलरी नहीं मानते हैं।
पाकिस्तान से मैच राइवलरी नहीं मानते कप्तान सूर्यकुमार यादव
जी हां… दोस्तों…. टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 मैच में पाकिस्तान को एक बार फिर से 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है। रविवार को खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने आसान जीत हासिल की है और इसके साथ ही पिछले 8 दिन में पाकिस्तान को दूसरी बार पटखनी दी है। टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान को बार-बार लगातार मात दी है। इसी वजह से भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले को राइवलरी नहीं मानते हैं। उन्होंने साफ शब्दों में बता दिया है कि अब भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर राइवलरी के सवाल पूछना बंद कर देना चाहिए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्या ने पाकिस्तानी टीम पर कसा तंज
जी हां…. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक जर्नलिस्ट ने टीम इंडिया के कैप्टन सूर्यकुमार यादव से पाकिस्तान से राइवलरी को लेकर सवाल किया तो सूर्या ने मुस्कुराते हुए पाकिस्तान टीम का जबरदस्त मजाक बना दिया। सूर्या की इस राइवरी को लेकर हंसी फूट रही थी और वो कहते हैं कि
“मैं इस सवाल पर ये कहूंगा कि आपको अब ये सवाल बंद कर देना चाहिए। आप अच्छा क्रिकेट खेले ना खेले….लेकिन अगर दो टीमें 15-20 मैच खेलती है और राइवरी वो होती है जिसमें आप 7-7 से बराबर हैं या 8-7 की टक्कर हो तो उसे अच्छा क्रिकेट खेलना बोलते हैं और राइवलरी मानते हैं लेकिन इसमें तो शायद 10-0, या 10-1 हैं या मुझे नहीं पता स्कोर लाइन क्या है, लेकिन अब इसे राइवरी नहीं बोल सकते हैं।
आपको बता दें कि ‘टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 से अब तक कुल 15 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में पाकिस्तान को हराया है। जिसमें टीम इंडिया ने 11 मैच जीते हैं, तो वहीं पाकिस्तान को सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली है।
