एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले गए मैच में हैंडशेक विवाद तो अभी थमा भी नहीं है कि अब नए विवाद ने जन्म ले लिया है। 14 सितंबर की रात से ही वर्ल्ड क्रिकेट की इन दो सबसे बड़े चिर प्रतिद्द्वी में हाथ ना मिलाने को लेकर बवाल लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन इसी बीच इस विवाद से ध्यान भटका है, और भारत के एक बड़े पॉलिटिशन ने भारत-पाकिस्तान मैच में फिक्सिंग होने के संगीन आरोप लगा दिए हैं।
जी हां…महाराष्ट्र की सबसे बड़ी पार्टी में से एक उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के सबसे बड़े और अनुभवी नेता संजय राउत ने हैरान करने वाला दावा किया है। संजय राउत का मानना है कि इंडो-पाक मैच में बड़े स्तर पर फिक्सिंग हुई है और इससे पीसीबी को करीब 1 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं।
शिवसेना UBT के सांसद संजय राउत ने लगाए फिक्सिंग के आरोप
शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने भारत सरकार के साथ ही बीसीसीआई पर जबरदस्त टारगेट किया है। उन्होंने दावा किया है कि इस मैच में पाकिस्तान को हार से काफी बड़ा फायदा हुआ है और वो इन पैसों को आतंकी पर खर्च करेंगे। संजय राउत ने सोमवार को सनसनीखेज दावा किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मैच पर करीब 1.50 लाख करोड़ रूपये की सट्टेबाजी हुई है। जिसमें से सीधे तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को 1 हजार करोड़ रूपये का फायदा हुआ है।
संजय राउत ने किया दावा- पाकिस्तान को हार के लिए मिले 1 हजार करोड़ रुपये
संजय राउत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़े-ब़ड़े आरोप लगाए हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि, “यह बेशर्मी है कि यह मैच हुआ। यह हमारे सशस्त्र बलों, पहलगाम में अपनी जान गंवाने वालों और अपना सिंदूर खो देने वाली महिलाओं का अनादर है। पीसीबी को 1,000 करोड़ रुपये मिले। मैच फिक्स था – 1.5 लाख करोड़ रुपये के जुए में से 50,000 करोड़ रुपये पाकिस्तान गए। आपने आईएमएफ और एशियाई विकास बैंक से पाकिस्तान को कर्ज न देने के लिए कहा था, क्योंकि उस पैसे का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए किया जाएगा। लेकिन कल अमित शाह के बेटे ने पाकिस्तान को पैसे दिए। यह उनकी रणनीति है कि वे पाकिस्तान को पैसा देकर अपने आतंकवाद को ‘मजबूत‘ करें ताकि वे हम पर हमला करें और उन्हें राजनीतिक फायदा हो।”