IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म करने के बाद अब अगले मिशन के लिए तैयार है। टीम इंडिया आज-कल में ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए रवाना होने जा रही है, इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज के साथ ही 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले टीम इंडिया के खेमे में बड़ी राहत की खबर आ रही है।
ऑस्ट्रेलिया को लगे 2 करारे झटके
क्योंकि मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम को 2 करारे झटके लगे हैं और वनडे सीरीज के पहले मैच से बाहर हो चुके हैं। जी हां… ऑस्ट्रेलिया की टीम पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अपनी बेस्ट टीम उतारने के लिए तैयार थी. लेकिन इसी बीच वनडे सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के दो स्टार खिलाड़ी 19 अक्टूबर को पर्थ में होने वाले पहले वनडे मैच से बाहर हो चुके हैं।
पर्थ वनडे से बाहर हुए जोश इंगलिस और एडम जाम्पा
ये दोनों खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिश और फिरकी गेंदबाज एडम जाम्पा हैं। दोस्तों.. ऑस्ट्रेलिया के लिए ये बहुत करारे झटके हैं. क्योंकि ये दोनों ही खिलाड़ी इस टीम के बड़े मैच विनर खिलाड़ियों के रूप में पहचाने जाते हैं। जोश इंग्लिश और एडम जाम्पा के बाहर होने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे मैच के लिए इन दोनों के रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान
जहां जोश इंगलिश की जगह टीम में जोश फिलिप को शामिल किया गया है, तो वहीं एडम जाम्पा को मैथ्यू कुहनेमन रिप्लेस करेंगे, जो फिरकी गेंदबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया अब इन दो बड़े खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद पर्थ वनडे में किस तरह का प्रदर्शन करती है ये तो वक्त बताएगा लेकिन इतना तो तय है कि कंगारू टीम के लिए ये दो बहुत बड़े और करारे झटके हैं।