Skip to content

ICC Womens WC 2025:  टीम इंडिया फंसी गणित के फेर में, जानें अब कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी हरमन की सेना, समझे पूरा समीकरण

ICC Womens WC 2025

ICC Womens WC 2025: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबान भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस वक्त मुश्किल में पड़ गई है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने शुरुआत जबरदस्त की थी, जहां पहले उन्होंने श्रीलंका को मात दी और इसके बाद पाकिस्तान को भी शिकस्त दे डाली। इस लगातार 2 जीत के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार बन चुकी थी। लेकिन फिर महिला टीम को एक के बाद एक निराशा हाथ लगी और लगातार 3 मैच हारकर संकट में दिख रही हैं।

लगातार 3 हार ने बिगाड़ा भारतीय महिला टीम का गणित

दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया के बाद रविवार को इंग्लैंड से 4 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा और इस हार के बाद अब टीम इंडिया का सेमीफाइनल का गणिय गड़बड़ा गया है। तो दोस्तों… चलिए आपको बताते हैं अब यहां से टीम इंडिया की वुमेंस टीम कैसे अंतिम 4 में पहुंच सकती है।  

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में जीतने होंगे दोनों मैच

महिला वर्ल्ड कप 2025 की 3 सेमीफाइनलिस्ट टीमों के नाम कंफर्म हो गए हैं. जहां ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इसके बाद इंग्लैंड ने भी जगह बना ली है। अब भारतीय टीम की न्यूजीलैंड से सीधी टक्कर मानी जा सकती है। इस वक्त दोनों ही टीमों के बीच आखिरी चार में आने की जंग दिख रही है। भारतीय महिला क्रिकेट के इस वक्त 5 मैचों में 4 अंक हैं और उन्हें अब न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से मैच खेलना है, तो वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड़ की टीम है, जिसके 5 मैचों में 4 अंक है, उनका मुकाबला भारत और इंग्लैंड से होना है।

न्यूजीलैंड से जीत है बहुत जरूरी, नहीं तो रह जाएंगे खाली हाथ

 अब अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दोनों को हरा दें तो उनकी जगह सेमीफाइनल में पक्की हो जाएगी। लेकिन अगर वो न्यूजीलैंड से मात खा गए तो फिर ये नेट रनरेट पर आ जाएगी और ऐसे में फिर सेमीफाइनल में पहुंचना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा। यहां से अब एक बता फिक्स हो चुकी है कि टीम इंडिया को आगे बढ़ने के लिए न्यूजीलैंड पर जीत जरूरी है, क्योंकि इस मैच में कीवी टीम हारती है तो वो इंग्लैंड से जीत दर्ज कर भी नहीं पहुंच पाएगी।