Skip to content

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया को लगेगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हो सकता है पूरी सीरीज से बाहर

Team India Hardik Pandya

इंडियन क्रिकेट टीम ने एशिया कप में एक बार फिर से कमाल करते हुए खिताब अपने नाम किया है। रविवार को दुबई में टीम इंडिया ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को मात देकर 9वीं बार इस टूर्नामेंट के इतिहास में टाइटल अपने नाम किया है। लेकिन इसी खुशी के बीच टीम इंडिया के लिए एक बहुत बड़ी बुरी खबर आ रही है। जिससे फैंस परेशान हो सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका

जी हां…. एशिया कप की चैंपियन बनने के बाद जश्न का माहौल बिगड़ गया है, क्योंकि टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी का अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना मुश्किल हो गया है। जिसे टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। दोस्तों… भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या चोटिल होने के चलते 19 अक्टूबर से शूरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना संदिग्ध नजर आ रहा है।

एशिया कप में चोटिल हुए हार्दिक का खेलना संदिग्ध

एशिया कप के सुपर-4 मैच में श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पंड्या को चोट लग गई थी। इस चोट के बाद उन्हें पहले ही ओवर के बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा और फिर हार्दिक पंड्या फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में भी बाहर ही रहे। अब टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी की चोट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है, जहां वो करीब एक महीनें तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं।

हार्दिक पंड्या चोटिल होने की वजह से हो सकते हैं बाहर

हार्दिक पंड्या को लेफ्ट क्वाड्रिसेप्स में इंजरी हुई है। जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें फिलहाल 4 से 5 हफ्तों तक क्रिकेट से दूर रहने की सलाह दी है। ऐसे में 19 अक्टूबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर उनका 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलना तो लगभग मुश्किल ही हो गया है, तो वहीं 29 अक्टूबर से शुरू हो रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले 2 या 3 मैचों से बाहर हो सकते हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक पंड्य़ा को यये इंजरी कितने वक्त तक मैदान से दूर रखती है।