Skip to content

हारिस राउफ और साहिबजादा फरहान के भड़काऊ इशारों को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, कर दी ICC के दरबार में शिकायत

Haris Rauf and Sahibzada Farhan

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट रिश्तें इस वक्त बद से बदतर होते जा रहे हैं। इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी तक तो सबकुछ ठीक था। दोनों ही देशों की क्रिकेट टीमें मैदान में बहुत ही शालीनता के साथ खेल रही थी, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले ने अब दोनों ही देशों के बीच विवाद की एक ऐसी खाई पैदा कर दी है, जिसके बाद अब इसका जबरदस्त साइड इफेक्ट देखने को मिल रहे हैं।

राउफ और फरहान के आपत्तिजनक इशारों पर बीसीसीआई हुआ अलर्ट

एशिया कप 2025 में तो भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट रिश्तें पूरी तरह से खत्म होते दिख रहे हैं, तो वहीं हर दिन नए-नए विवाद जन्म ले रहे हैं। जिसमें सुपर-4 के पिछले मैच में पाकिस्तानी प्लेयर्स ने मैदान में नापाक करतूत को अंजाम दिया था, जिसके बाद अब बीसीसीआई पूरी तरह से सख्त हो चुकी है। इस मैच में पाकिस्तान के 2 क्रिकेटर हारिस राउफ और साहिबजादा फरहान के द्वारा के द्वारा किए गए आपत्तिजनक इशारों के बाद उपजा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और अब ये चिंगारी आग में बदलने वाली है।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों के भड़काऊ इशारों पर बोर्ड ने की आईसीसी से शिकायत

क्योंकि बीसीसीआई इसे लेकर अब कुछ ज्यादा ही अलर्ट हो गई और आईसीसी के दरबार में इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर शिकायत दर्ज कर दी है। बीसीसीआई ने आईसीसी से शिकायत की है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने बहुत ही आपत्तिजनक और भड़काने वाले इशारे किए हैं।

एशिया कप के सुपर-4 में 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक लगाने के बाद मशीन गन चलाने जैसा सेलिब्रेशन किया था, तो वहीं इसके बाद फील्डिंग के दौरान तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने बाउन्ड्री पर फील्डिंग करने के दौरान हाथ से ऐसा इशारा कर रहे हैं मानो विमान गिराया गया हो, यानी उन्होंने इंडियन आर्मी का मजाक बनाने की कोशिश की। अब बीसीसीआई की शिकायत पर आगे क्या होगा है ये देखने लायक होने वाला है।