BAN vs WI: क्रिकेट भी बड़ा खूबसूरत खेल है, यहां बल्लेबाजी में तो एक से एक रिकॉर्ड्स बनते हैं और गेंदबाज भी रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा देते हैं. लेकिन कभी-कभी ऐसे अनोखे रिकॉर्ड़ बन जाते हैं जिसकी कल्पना तक नहीं की जा सकती है। जी हां… वनडे क्रिकेट इतिहास की रिकॉर्ड्स बुक में सबसे अनोखा रिकॉर्ड जुड़ गया है। जहां एक वनडे मैच के 100 ओवर में 92 ओवर स्पिनर्स ने डालकर इतिहास रच दिया है।
वनडे क्रिकेट में हुआ हैरतअंगेज कारनामा
क्रिकेट के इस खेल में पिच अलग-अलग होती है, कोई तेज गेंदबाजों के लिए फ्रैंडली मानी जाती है, तो कोई स्पिनर्स के लिए… लेकिन अक्सर ही देखा गया है कि वनडे क्रिकेट के 50 ओवरों में स्पिनर्स और तेज गेंदबाज दोनों शैली के गेंदबाज ओवर्स पूरे करते हैं….. लेकिन यहां बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच में तो कल्पना से भी परे मैच देखने को मिला। जहां एक टीम के लिए तो सभी 50 ओवर स्पिनर्स ने किए तो वहीं एक टीम के लिए 42 ओवर स्पिनर ने डाले।
वेस्टइंडीज-बांग्लादेश वनडे मैच के 100 में से 92 ओवर स्पिनर्स ने डाले
मीरपुर में बांग्लादेश और वेस्टइंड़ीज के बीच दूसरा वनड़े मैच खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। जहां वेस्टइंडीज ने अलग ही रणनीति अपनाते हुए इस पारी के सभी 50 ओवर अपने स्पिन गेंदबाजों से कराएं। दोस्तों… विंड़ीज के लिए अकील हुसैन, रोस्टन चेज, खैरी पियरे, गुडाकेश मोती और एलिक अथानाजे ने 10-10 ओवर डाले और अपनी टीम के लिए सभी ओवर कर डाले। इन स्पिनर्स ने बांग्लादेश को सिर्फ 50 ओवर्स में 7 विकेट पर 213 रन बनाने दिए।
वेस्टइंड़ीज ने स्पिनर्स से कराए सभी 50 ओवर कराए, बांग्लादेश के स्पिनर्स ने भी डाले 42 ओवर
इसके बाद बांग्लादेश ने भी लगभग उसी रणनीति को अपनाया और ज्यादातर ओवर्स स्पिनर्स से ही डालवाएं। बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान के 8 ओवर्स को हटा दे तो उनके लिए बाकी के 42 ओवर स्पिनर्स ने डाले। जिसमें नसूम अहमद, मेहदी हसन मिराज, तनवीर इस्लाम और रिशाद हुसैन ने 10-10 ओवर किए। तो वहीं सैफ हसन ने 2 ओवर डाले और वेस्टइंडीज को भी उन्होंने 50 ओवर में 9 विकेट पर 213 रन पर ही रोक दिया। मैच टाई रहा और आखिर में वेस्टइंडीज ने सुपर ओवर में मैच को अपने नाम किया। इसके साथ ही इस पूरे मैच में 92 ओवर्स स्पिनर्स ने डालकर इतिहास रच दिया।
