WTC: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम अपनी बैटिंग फॉर्म के लिए चर्चा में हैं, पिछले कुछ वक्त से बाबर आजम की फॉर्म बहुत ही खराब रही है और वो लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं, लेकिन अपने इस फ्लॉप शो और खराब फॉर्म के बीच भी बाबर आजम ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
बाबर आजम ने WTC में किया वो कारनामा, रोहित-विराट भी नहीं कर सके
रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में बाबर आजम फिर से कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 23 रन ही बना सके, लेकिन अपनी इस 23 रन की छोटी सी पारी के दौरान उन्होंने बड़ा कमाल कर दिया है, जहां उन्होंने टीम इंडिया के दो सबसे बड़े दिग्गज बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली से बड़ा कारनामा कर दिया है। बाबर आजम ने वो कमाल कर दिखाया, जिसे विराट कोहली और रोहित शर्मा भी नहीं कर सके।
बाबर आजम ने WTC में पूरे किए 3000 रन
बाबर आजम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक बड़े मील के पत्थर को हासिल कर लिया है। इसके साथ ही वो एशियाई क्रिकेट के सबसे सफलतम बल्लेबाज भी बन गए। बाबर आजम ने WTC के इतिहास में 3 हजार रन पूरे करने का मुकाम हासिल कर लिया है। वो 37 टेस्ट मैचों में 3021 रन बना चुके हैं। टेस्ट चैंपियनशिप में ये मुकाम विराट कोहली और रोहित शर्मा भी हासिल नहीं कर सके।
बाबर आजम अब WTC के इतिहास में 3 हजार रन का आंकड़ा छूने वाले एशिया के पहले बल्लेबाज बन गए। रोहित शर्मा ने 40 टेस्ट मैच में 2716 रन बनाए तो वहीं विराट कोहली ने 46 टेस्ट मैच में 2617 रन बनाए। लेकिन बाबर ने 3000 रन पूरे कर लिए। 2019 से खेली जा रही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में बाबर आजम 8वें स्थान पर आ चुके हैं।
इस सूची में इंग्लैंड के जो रूट नंबर-1 पर हैं। उन्होंने 69 टेस्ट में 6080 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 4278 रन के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के ही मार्नस लाबुशेन 4225 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के नाम 3616 रन हैं, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 3030 रन बनाए हैं। भारत से शुभमन गिल 2826 रन बनाकर सबसे आगे हैं।