Australia Cricket Team: एशिया कप के खत्म होने के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस टेस्ट सीरीज के खत्म होते ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाले ही, जिसके लिए पिछले ही दिनों टीम का ऐलान हो चुका है। टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए वनडे और टी20 सीरीज दोनों की टीम के सामने आने के बाद अब उनसे टक्कर लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए कंगारू टीम का ऐलान
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम से 19 अक्टूबर से शुरू हो रही जंग के लिए वनडे और टी20 सीरीज दोनों स्क्वाड को चुन लिया है। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम में चैंपियन टीम से खेलने वाले कुछ बड़े सितारें गायब हैं, तो वहीं पिछले ही महीनों टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मिचेल स्टार्क की वनडे सीरीज के लिए वापसी हो चुकी है।
पैट कमिंस दोनों सीरीज से बाहर, मिचेल स्टार्क की वनडे में वापसी
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इन दोनों ही सीरीज में 2023 के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान पैट कमिंस निजी कारणों की वजह से नहीं खेल रहे हैं, तो वहीं दोनों ही फॉर्मेट की कप्तानी मिचेल मार्श करेंगे। वनडे टीम में मार्नस लाबुशेन जैसे स्टार बल्लेबाज को बाहर कर दिया गया है। वहीं टी20 फॉर्मेट में ग्लेन मैक्सवेल चोटिल होने की वजह से शामिल नहीं हैं। उनकी जगह घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे मैट रेनशॉ को शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया का वनडे में तो तीनों ही मैचों के लिए स्क्वाड चुना गया है, लेकिन टी20 सीरीज के लिए पहले दो मैच के लिए ही टीम चुनी है।
ऑस्ट्रेलिया का वनडे स्क्वाड
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मिशेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा
ऑस्ट्रेलिया का टी20 स्क्वाड टी20 स्क्वाड
मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनेमन, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा शामिल हैं, दोस्तों… इस स्क्वाड को लेकर आपका क्या कहना है कमेंट बॉक्स में अपना रिएक्शन जरूर दें।