Skip to content

Asia Cup 2025: भारतीय टीम ने जीत के बाद पाकिस्तान से क्यों नहीं मिलाया हाथ, खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बतायी वजह

Asia Cup 2025

एशिया कप 2025 में रविवार को टीम इंडिया ने अपने सबसे बड़े चिर प्रतिदंद्वी टीम पाकिस्तान को 7 विकेट से बुरी तरह से मात दे दी। दुबई में इस टूर्नामेंट के खेले गए छठे मुकाबले में सूर्या एंड कंपनी ने पाकिस्तान पर पूरी तरह से दबदबा बनाए रखा और आसान जीत के साथ ही सुपर-4 में भी अपना स्थान सुरक्षित कर लिया।

टीम इंडिया ने इस मैच में जबरदस्त जीत के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। क्रिकेट के किसी गेम में अक्सर ही खिलाड़ी मैच के नतीजे के बाद एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं, ये परंपरा सालों से चली आ रही है। लेकिन टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाय़ा।

जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया पाकिस्तान से हाथ

भारत-पाकिस्तान के बीच मैच में हैंडशेक विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है और इसे लेकर तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं, लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ हाथ ना मिलाने की वजह का खुलासा किया है। जिन्होंने अपने खुलासे से भारतीय आवाम का दिल जीत लिया है।

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हाथ नहीं मिलाने की बतायी वजह

जी हां… सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद बताया कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ हाथ क्यों नहीं मिलाया। सूर्या ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा कि कहा कि, ‘हम लोग बीसीसीआई और सरकार के साथ पूरी तरह से सहमत हैं। हमने एक फैसला किया था कि हम यहां पर केवल खेलने के लिए आए हैं। हमने एक करारा जवाब दिया। कुछ चीजें जीवन में खेल भावना से आगे होती है। मैंने पहले ही जवाब दे दिया। मैंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कह दिया था कि हम पहलगाम के सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं। हम उनके साथ एकजुटता दर्शाते हैं। हमारे सैन्य बलों के जिन जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर में हिस्सा लिया उन्हें यह जीत समर्पित करते हैं।’