Skip to content

एशिया कप 2025: सुपर-4 में एन्ट्री के बाद ओमान के खिलाफ क्या टीम इंडिया करेगी बदलाव? जानिए पिच रिपोर्ट ओर संभावित प्लेइंग 11

IND vs OMN

एशिया कप 2025 का कारवां अब पूरे शबाब पर दौड़ता नजर आ रहा है। जहां एक के बाद एक रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार को भारतीय टीम अपना तीसरा ग्रुप मैच खेलने जा रही है। जहां उनका सामना ओमान की टीम से होगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं।

ग्रुप-ए के भारत और ओमान के बीच होने वाला ये मैच महज औपचारिकता भर माना जा रहा है। क्योंकि टीम इंडिया पहले से ही सुपर-4 में एन्ट्री कर चुकी है, तो वहीं ओमान की टीम भी लगभग बाहर हो चुकी है। तो चलिए इस मैच में दोनों टीमों का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11, फुल स्क्वाड, पिच रिपोर्ट के साथ ही देखते हैं मैच की पूरी डिटेल्स

मैच की फुल डिटेल्स

मैच: ओमान बनाम पाकिस्तान, 11वां मैच, एशिया कप 2025

स्थान: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई

समय: रात 8 बजे भारतीय समयानुसार

लाइव ब्रॉडकास्टिंग एंड स्ट्रीमिंग: सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव

पिच रिपोर्ट

एशिया कप 2025 में दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में स्पिनर्स जबरदस्त जलवा दिखा रहे हैं। टीम इंडिया के स्पिनर्स तो पूरी तरह से हावी रहे हैं। अब भारत और ओमान के बीच होने वाले मैच पर भी विकेट पर खास नजरें होंगी। यहां की विकेट की बात करें तो ये थोड़ा स्लो विकेट है, जहां गेंद टप्पा पड़ने के बाद धीमा हो जाता है। ऐसे में स्पिनर्स को यहां काफी मदद मिलने वाली है। हमने भारत के पिछले मैच में भी ये देखा था। इस पिच पर इस मैच को देखते हुए पहले बैटिंग करने वाली टीम 170 से 180 रन का स्कोर करती है तो ये काफी चैलैंजिंग साबित हो सकता है। यहां टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी का चुनाव कर सकती है।

भारत की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

एशिया कप 2025 के लिए भारत का फुल स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

ओमान का बेस्ट प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, मोहम्मद नदीम, विनायक शुक्ला, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद,  करण सोनावले, समय श्रीवास्तव, मुहम्मद इमरान, आर्यन बिष्ट

एशिया कप 2025 के लिए ओमान का फुल स्क्वॉड

जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, सुफियान यूसुफ, आशीष ओडेदरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन शाह, फैसल शाह, मुहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद ,समय श्रीवास्तव