ODI World Cup 2023 के लिए New Zealand टीम का ऐलान, कप्तान Kane Williamson और Trent Boult की हुई वापसी

World Cup 2023 New Zealand Team Squad in Hindi: वनडे फॉर्मेट के सबसे बड़े इवेंट आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का बिगुल बजने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इस मेगा इवेंट को लेकर उलटी गिनती चल रही है। इसी बीच इस वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली टीमों का एक के बाद एक स्क्वॉड सामने आता जा रहा है। फैंस को पिछले कुछ दिनों से 2019 की रनरअप टीम न्यूजीलैंड के स्क्वॉड का बेसब्री से इंतजार था, आखिरकार सोमवार को कीवी टीम के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान हो गया है।

वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, केन विलियम्सन ही संभालेंगे कप्तानी

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की सेलेक्शन कमेटी ने 11 सितंबर को इस वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम के स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। जिसमें पिछले कईं महीनों से टीम से दूर स्टार बल्लेबाज केन विलियम्सन को कप्तानी सौंपी गई है। तो वहीं टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम को केन विलियम्सन का डिप्टी नियुक्त किया गया है।

New Zealand
New Zealand

ये भी पढ़े- ICC WC 2023: दक्षिण अफ्रीका के 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा, इस स्टार खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप के बाद की संन्यास की घोषणा

न्यूजीलैंड की टीम दिख रही है संतुलित और मजबूत

पिछले दो वर्ल्ड कप 2019 और 2015 में फाइनल में आकर खिताब से मरहूम रही ब्लेक कैप्स ब्रिगेड ने इस बार अपनी टीम को फिर से पूरी तरह से संतुलित रखा है। जिसमें चैंपियन बनने का दमखम नजर आता है। टीम में बल्लेबाजों में कप्तान केन विलियम्सन के साथ ही टॉम लाथम, डेवॉन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, तो साथ ही विल यंग, मार्क चैपमैन, जैसे युवा बल्लेबाज भी मौजूद हैं।

टीम की बॉलिंग में दिख रहा है दमखम, बोल्ट-साउदी होंगे खास

वहीं गेंदबाजी यूनिट की बात करें तो ये टीम और भी खतरनाक दिखती है, क्योंकि इनकी पेस बैटरी में टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन और मैट हेनरी जैसे बहुत ही बेहतरीन गेंदबाज हैं। तो साथ ही टीम में मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी के अलावा युवा स्टार स्पिन गेंदबाज रचिन रवीन्द्र को जगह मिली है। जिन्होंने हाल के दिनों में मौका मिलने पर जबरदस्त छाप छोड़ी है। इतना ही नहीं कीवी टीम में मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल जैसे ऑलराउंडर्स भी शामिल हैं, जो टीम के संतुलन को और भी ज्यादा बेहतर बनाते हैं।

इस तरह से है न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप स्क्वॉड

केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लाथम (विकेटकीपर/ उपकप्तान), ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, मार्क चैपमैन, विल यंग, डेवॉन कॉनवे, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशेम, ग्लेन फिलिप्स, मैट हैनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, रचिन रवीन्द्र, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज