NED vs OMN Dream11 Prediction Today Match: विश्व कप क्वालीफ़ायर 2023 के सुपर सिक्स का पाँचवा मुकाबला नीदरलैंड्स और ओमान के बीच खेला जाएगा।
NED vs OMN Dream11 Prediction: आईसीसी सीडब्ल्यूसी क्वालीफायर 2023 में सुपर सिक्स के पांचवें मुकाबले में नीदरलैंड्स का सामना ओमान की टीम से होगा। यह मुकाबला 3 जुलाई सोमवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।
भारत में होने वाले विश्व कप में अपनी जगह बनाने के लिए यह मुकाबला दोनों टीम के लिए बहुत ही महत्पूर्ण है। क्योकि वर्ल्ड कप 2023 में अब केवल एक सीट खाली है और इस सीट लिए चार टीम रेस में बनी हुई है। जो भी टीम आज का मुकाबला हारेगा उसका विश्व कप 2023 खेलने का सपना सपना ही रह जाएगा।
NED वर्सेस OMN ड्रीम11 भविष्वाणी
नीदरलैंड्स की टीम जिस फॉर्म में चल रही है उससे तो यही लगता है की आज के मुकाबले में नीदरलैंड्स टीम के जीतने के चांस ज्यादा है। लेकिन नीदरलैंड्स की टीम ओमान की टीम को हल्ले में नहीं लेना चाहेगी। क्योकि पिछले मुकाबले में ओमान ने मेजबान टीम ज़िम्बाव्बे को कड़ी टक्कर दी थी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं आज के इस रोचक मुकाबले के लिए आप कैसे एक विनिंग ड्रीम11 बना सकते है।
Netherlands vs Oman, Super Sixes, Match 5
- मैच- नीदरलैंड्स बनाम ओमान, सुपर सिक्स
- दिन- 03 जुलाई, सोमवार दोपहर 12:30 बजे से
- वेन्यू- हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
- लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स टीवी चैनल और हॉटस्टार
NED vs OMN Pitch Report in Hindi
Harare Sports Club Pitch Report: हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर इस विश्व कप क्वालीफ़ायर में बहुत से मुकाबले हाई स्कोरिंग वाले हुए है। ऐसे में आज के मुकाबले में भी दर्शकों को एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। अगर हम हरारे की पिच की बात करे तो इस पिच पर बैटिंग करना आसान है।
NED vs OMN Harare Pitch Report Today in Hindi: अगर बल्लेबाज पारी के शुरआती कुछ ओवर्स को संभल कर खेल लेते है तो वो इसके बाद इस पिच पर एक बड़ा स्कोर बना सकते है। तेज गेंदबाजों को नई गेंद से सतह से अच्छी उछाल मिलने की उम्मीद है और गेंदबाजों को मैच की शुरुआत में नई गेंद से स्विंग भी मिल सकती है। पारी के मिडल ओवर्स में स्पिनर्स गेम में आ सकते है। इस पिच पर कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे।
NED vs OMN Dream11 Prediction
- कप्तान: बास डी लीडे
- उप-कप्तान: फैयाज बट
- विकेटकीपर: स्कॉट एडवर्ड्स
- बल्लेबाज: मैक्स ओ’डॉड, विक्रमजीत सिंह, के प्रजापति
- ऑलराउंडर: जीशान मकसूद, अयान खान, लोगान वैन बीक, बास डी लीडे
- गेंदबाज: बिलाल खान, फैयाज बट, रयान क्लेन
NED vs OMN संभावित प्लेइंग 11
NED Probable Playing 11:विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉउड, वेस्ले बर्रेसी, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, शारिज़ अहमद, रयान क्लेन, आर्यन दत्त
OMN Probable Playing 11: कश्यप प्रजापति, जतिंदर सिंह, आकिब इलियास, जीशान मकसूद (कप्तान), मोहम्मद नदीम, शोएब खान, अयान खान, नसीम खुशी (विकेटकीपर), फैयाज बट, कलीमुल्लाह, बिलाल खान
NED vs OMN Player List
ओमान कि टीम: जीशान मकसूद (कप्तान), आकिब इलियास (उप-कप्तान), जतिंदर सिंह, कश्यप प्रजापति, शोएब खान, मोहम्मद नदीम, संदीप गौड़, अयान खान, सूरज कुमार, अदील शफीक, नसीम खुशी, बिलाल खान, कलीमुल्लाह, फैयाज बट, जय ओडेद्रा, समय श्रीवास्तव, रफीउल्लाह।
नीदरलैंड की टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डॉड, लोगान वैन बीक, विक्रम सिंह, आर्यन दत्त, विव किंग्मा, बास डी लीड, नोआ क्रॉस, रयान क्लेन, तेजा निदामानुरु, वेस्ले बर्रेसी, शारिज़ अहमद, क्लेटन फ्लॉयड, माइकल लेविट, साकिब जुल्फिकार।
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें