Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!

National Stadium Karachi Pitch Report in Hindi: जानिए कैसी है कराची के नेशनल स्टेडियम की पिच का हाल, क्या कहते है रिकार्ड्स

National Stadium Karachi Pitch Report in Hindi: पाकिस्तान के कराची नेशनल क्रिकेट स्टेडियम की शुरआत 21 अप्रैल 1955 को हुई थी। यह स्टेडियम पाकिस्तान में एक आइकोनिक क्रिकेट स्टेडियम है। आपको बता दें कि नेशनल स्टेडियम को ‘नेशनल बैंक क्रिकेटर एरिना’ के नाम से भी जाना जाता है।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Karachi Pitch Report: कराची का यह नेशनल क्रिकेट स्टेडियम पाकिस्तान का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, इस मैदान में एक साथ लगभग 35 हजार दर्शक (National Stadium Karachi Capacity) बैठकर मैच का आंनद ले सकते है। इस स्टेडियम को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानि पीसीबी के द्वारा चलाया जाता है। नेशनल क्रिकेट स्टेडियम कराची किंग्स और कराची की कई अन्य टीमों का घरेलू मैदान है।

आज हम इस आर्टिकल में आपको नेशनल कराची स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (National Stadium Karachi Pitch Report in Hindi) वनडे आंकड़े और टी20 (National Stadium Karachi T20 Records in Hindi) आंकड़े के बारे में बताएंगे।

कराची नेशनल क्रिकेट स्टेडियम

स्थापित वर्ष1955
दर्शक बैठने की क्षमताApprox 35000
EndsPavilion End, University End
AddressKarachi, Pakistan
समय TypeUTC +05:00
होम ग्राउंडPSL Karachi Kings
तेज़ रोशनीहां

National Stadium Karachi History

  1. पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच 26 फरवरी से 1 मार्च 1956 पाकिस्तान बनाम भारत
  2. पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच 21 नवंबर 1980 पाकिस्तान बनाम श्रीलंका
  3. पहला अंतरराष्ट्रीय T20 मैच 20 अप्रैल 2008 पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
  4. पहला अंतर्राष्ट्रीय महिला टेस्ट मैच 15-19 मार्च 2004 पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज
  5. पहला अंतरराष्ट्रीय महिला वनडे मैच 9 अप्रैल 2001 पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड
  6. पहला अंतरराष्ट्रीय महिला T20 मैच 31 अक्टूबर 2008 पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज

नेशनल स्टेडियम कराची की पिच रिपोर्ट (National Stadium Karachi Pitch Report in Hindi)

National Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: कराची के नेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए अनुकूल मानी जाती है। जिसका मतलब है की अगर बल्लेबाज सही शार्ट का चयन करे तो वह इस पिच (Karachi Pitch Report in Hindi) से खूब सारे रन बना सकता है। वही, गेंदबाज सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करे तो वो बल्लेबाज को आउट करने में सफल हो सकते है।

यह भी पढ़े- Rawalpindi Stadium Pitch Report- जानिए कैसी है रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

National Stadium Karachi Pitch Report Batting or Bowling

National Stadium Karachi Pitch Report Today: नेशनल स्टेडियम की पिच पर पहली पारी में बल्लेबाजी करना आसान है। लेकिन पारी के शुरआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को नई गेंद से स्विंग मिलती है। और जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है विकेट स्लो होने लगती है और विकेट से धीमी गति के गेंदबाज और स्पिनर्स मदद मिलने लगती है।

National Stadium Karachi Pitch Report in Hindi Today: अगर हम बात करे की कराची के मैदान पर टॉस जीतकर पहले क्या करना चाहिए तो तीनों फॉर्मेट में इसका आंसर अलग अलग है। इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का दबदबा रहता है। वही वनडे मुकाबलों में रन चेस करना ज्यादा आसान हैऔर टेस्ट मैच के पिछले रिकार्ड्स के आधार पर कराची के मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सही साबित हो सकता है।

National Stadium Karachi boundary length

National Stadium Karachi Ground Size: नेशनल स्टेडियम कराची ग्राउंड की सीधी बॉउंड्री लगभग 70 मीटर की है, मिड-विकेट की बाउंड्री लगभग 68 मीटर है, जबकि स्क्वायर बाउंड्री लगभग 62 मीटर की है।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

यह भी पढ़े- Gaddafi Stadium Lahore Pitch Report in Hindi- जानिए कैसी है गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

National Stadium Karachi Stats

नेशनल स्टेडियम कराची का टी20 रिकॉर्ड (National Stadium Karachi T20 Records in Hindi)

नेशनल स्टेडियम कराची में अब तक 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए है। जिसमे से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 मैच अपने नाम किए है वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच में जीत दर्ज की। नेशनल स्टेडियम कराची में पहली पारी का औसत स्कोर 189 और दूसरी पारी का 148 रन है।

  • Highest team total: 221/3 by England against Pakistan, 23 September 2022.
  • Lowest team total: 60/9 by West Indies against Pakistan, 1 April 2018.
  • Highest individual score: 110* by Babar Azam against England, 22 September 2022.
  • Highest partnership: 203*, by Babar Azam and Mohammad Rizwan against England, 22 September 2022.

नेशनल स्टेडियम कराची का ODI रिकॉर्ड (National Stadium Karachi ODI Records in Hindi)

नेशनल स्टेडियम कराची में अब तक 67 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए है। जिसमे से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 30 मैच अपने नाम किए है वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 34 मैच में जीत दर्ज की। नेशनल स्टेडियम कराची में पहली पारी का औसत स्कोर 234 और दूसरी पारी का 202 रन है।

  • Highest team total: 374/4, by India against Hong Kong, 25 June 2008.
  • Highest run chase (Won or Loss) 344/8 by Pakistan against India, 13 March 2004.
  • Lowest team total: 115, by Bangladesh against Pakistan, 4 July 2008.
  • Highest run chase achieved: 310/4, by India against Sri Lanka, 3 July 2008.
  • Highest individual score: 181, by Viv Richards against Sri Lanka, 13 October 1987.
  • Highest partnership: 201, by Sanath Jayasuriya and Kumar Sangakkara against Bangladesh, 30 June 2008.

नेशनल स्टेडियम कराची का Test रिकॉर्ड (National Stadium Karachi Test Records in Hindi)

नेशनल स्टेडियम कराची में अब तक 48 टेस्ट इंटरनेशनल मैच खेले गए है। जिसमे से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 मैच अपने नाम किए है वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 19 मैच में जीत दर्ज की। नेशनल स्टेडियम कराची में पहली पारी का औसत स्कोर 310 और दूसरी पारी का 337 रन है।

  • The highest team total was 765/6d, by Pakistan against Sri Lanka in 2009.
  • Lowest team total: 80, by Australia against Pakistan in 1956.
  • Highest run chase achieved: 315/9, in 2009.
  • The highest partnership was 437, by Mahela Jayawardene and Thilan Samaraweera against Pakistan in 2010.

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Leave a Comment

Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!