Narendra Modi Stadium Pitch Report IPL: विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला चन्नेई बनाम गुजरात (GT vs CHE IPL 2023) के बीच खेला जाएगा। आपको बता दे की इस क्रिकेट ग्राउंड को पहले मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाता था। लेकिन अब मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Narendra Modi Stadium Ahmedabad Pitch Report in Hindi)
Ahmedabad Cricket Stadium Pitch Report In Hindi: इस स्टेडियम में कुल पांच काली मिट्टी से बनी पिचें है और छह लाल मिट्टी से बनी हुई पिचें हैं। अगर हम दोनों पिचों की तुलना करे तो काली मिट्टी की पिचें लाल मिट्टी की पिचों की तुलना में विकेट से बेहतर उछाल देती हैं। क्योकि काली मिट्टी की पिचें जल्द ही सूख जाती हैं जिससे की मुकाबले में स्पिनरों या धीमे गेंदबाजों को सहायता अधिक मिलती है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच (Modi Stadium Pitch Report in Hindi) पर बल्लेबाजी करना काफी आसान है। इस ग्राउंड (Ahmedabad Pitch Report Today) की आउटफील्ड बहुत ही अधिक तेज है जिसका मतलब है कि अगर बल्लेबाज अच्छे टाइमिंग से शॉट खेलेंगे तो इस विकेट से खूब सारे रन बना सकते है। इस विकेट पर मैच के शुरआती ओवर्स में तेज़ गेंदबाजों को नई गेंद से मदद मिल सकती है।
Narendra Modi Stadium Pitch Report Batting Or Bowling Hindi
Narendra Modi Stadium Pitch Report Batting Or Bowling: अगर हम बात करे की नरेंद्र मोदी स्टेडियम जिसे सरदार पटेल स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है की पिच (Sardar Patel Stadium Pitch Report in Hindi) बैटिंग के लिए ज्यादा अच्छी है या बोलिंग के लिए तो इसका सीधा सा आंसर है बैटिंग के लिए लेकिन अगर शुरआती ओवर्स में तेज गेंदबाज अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते है तो उन्हें विकेट से उछाल का फ़ायदा मिल सकता है, जिसे वह मैच में जल्दी विकेट ले सकते है।
CSK vs GT Dream11 Pitch Report Today Match: इस मैदान पर तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा फ़ायदा मिलता है, क्योकि इस मैदान की बाउंड्री लम्बी होने के कारन बैट्समेन को बड़ी हिट लगाना आसान नहीं होता जिसका फ़ायदा स्पिनर्स बखूबी उठा सकते है। इसके लिए स्पिनर्स बाउल को फ्लाइट कराना होगा जिससे की बैट्समेन बड़ी हिट लगाने के लिए मजबूर हो जाए।
यह भी पड़े- IPL 2023 CSK vs GT Dream11 Prediction in Hindi: ड्रीम 11 …
Dream11 Team Tips: इस मैदान पर जब भी क्रिकेट मैच खेला जाए तो आप अपने ड्रीम11 टीम में स्पिनर्स को जरूर शामिल करे। क्योकि मैदान की लम्बी बॉउंड्री होने के कारण इस मैदान पर स्पिनर्स को अच्छा का सपोर्ट मिलता है।
Narendra Modi Stadium Ahmedabad Pitch Report in Hindi
नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट 2023 हिंदी: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Motera Stadium Pitch Report in Hindi) में टॉस की भूमिका काफी महत्पूर्ण रहती है। इस मैदान पर पहले के अपेक्षा बाद में बल्लेबाजी करना आसान है। अगर हम पिछले रिकार्ड्स को देखे तो इस मैदान पर मैदान पर खेले गए टी-20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 से कम का लक्ष्य देने वाली टीमों को एक भी जीत हाथ नहीं लगी है। जिसका मतलब है की अगर पहले बैटिंग करते हुई टीम ने 160 से कम का टारगेट दिया है तो उसे चेज करना काफी आसान है। इसलिए इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
Narendra Modi Stadium Pitch Size
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की बाउंड्री (Narendra Modi Stadium Boundary Length): इस मैदान की कुल लंबाई 180 यार्ड x 150 यार्ड है। स्क्वायर लेग और डीप प्वाइंट पर मैदान की लंबाई 67 से 74 मीटर है। वहीं, बिहाइन्ड स्क्वायर यानी फाइन लेग, लॉन्ग लेग और थर्ड मैन पर मैदान की लंबाई 60 से 62 मीटर है। फ्रंट ऑफ स्क्वायर यानी कवर्स, एक्स्ट्रा कवर और डीप मिड विकेट पर मैदान की लंबाई 75 से 80 मीटर है।
Narendra Modi Stadium Six Distance: स्क्वायर लेग और डीप प्वाइंट की तरफ six distance 67 से 74 मीटर लम्बी है, वही बिहाइन्ड स्क्वायर यानी फाइन लेग, लॉन्ग लेग और थर्ड मैन पर मैदान सिक्स डिस्टेंस की लंबाई 60 से 62 मीटर है।
Narendra Modi Stadium Ahmedabad Cricket Records
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टी-20 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड
- कुल मैच: 09
- पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती: 05
- बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती: 04
- एवरेज फर्स्ट इनिंग्स स्कोर: 152
- एवरेज सेकंड इनिंग्स स्कोर: 145
- हाईएस्ट टोटल: 224/2 (IND vs ENG 2021)
- लोएस्ट टोटल: 124/7 (IND vs ENG 2021)
- सफलतापूर्वक रन चेज किया: 166/3 (IND vs ENG 2021)
- सबसे कम स्कोर डिफेंड किया: 107/7 (20 Ov) by WIW vs INDW
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ODIs अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड
- कुल मैच: 24
- पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती: 13
- बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती: 11
- एवरेज फर्स्ट इनिंग्स स्कोर: 240
- एवरेज सेकंड इनिंग्स स्कोर: 208
- हाईएस्ट टोटल: 365/2 (50 Ov) by RSA vs IND
- लोएस्ट टोटल: 85/10 (30.1 Ov) by ZIM vs WI
- सफलतापूर्वक रन चेज किया: 325/5 (47.4 Ov) by IND vs WI
- सबसे कम स्कोर डिफेंड किया: 196/10 (48.3 Ov) by WI vs IND
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में TEST अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड
- कुल मैच: 14
- पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती: 4
- बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती: 4
- एवरेज फर्स्ट इनिंग्स स्कोर: 338
- एवरेज सेकंड इनिंग्स स्कोर: 337
- एवरेज थर्ड इनिंग्स स्कोर: 236
- एवरेज फोर्थ इनिंग्स स्कोर: 147
- हाईएस्ट टोटल: 760/7 (202.4 Ov) by SL vs IND
- लोएस्ट टोटल: 76/10 (20 Ov) by IND vs RSA
Narendra Modi Stadium, Ahmedabad
Opened | 1982 |
Visitor Capacity | 132,000 |
Known as | Motera Gujarat Stadium, Sardar Patel Stadium |
Ends | Adani Pavilion End, GMDC End |
Location | Ahmedabad, India |
Curator | Bagira Thakur |
Floodlights | Yes |
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें
FAQs
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट क्या है?
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच (Modi Stadium Pitch Report in Hindi) पर बल्लेबाजी करना काफी आसान है। इस ग्राउंड (Ahmedabad Pitch Report Today) की आउटफील्ड बहुत ही अधिक तेज है जिसका मतलब है कि अगर बल्लेबाज अच्छे टाइमिंग से शॉट खेलेंगे तो इस विकेट से खूब सारे रन बना सकते है। इस विकेट पर मैच के शुरआती ओवर्स में तेज़ गेंदबाजों को नई गेंद से मदद मिल सकती है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कितने लोग आ सकते हैं?
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 110000 से लेकर 132000 तक लोग आ सकते है।
विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम कौन है?
विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम है जो की गुजरात के अहमदाबाद शहर में है।