MS Dhoni: दर्द से तड़पते रहे लेकिन टीम को चैंपियन बनाकर ही लिया दम, समर्पण की सच्ची मिसाल है माही, चेन्नई के सीईओ का बड़ा खुलासा

MS Dhoni: महेन्द्र सिंह धोनी…आईपीएल के इस साल खेले गए 16वें सीजन में एक बार फिर से खिताब उठाने में सफल रहे। उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 5वीं बार खिताब जीताया। जिस अंदाज में इस सीजन एमएस धोनी की कप्तानी रही, उसकी जमकर तारीफ हो रही है। जहां पिछले सीजन में ये टीम 9वें पायदान पर रही थी, और इस बार फिर से दिखाया कि क्यों महेन्द्र सिंह धोनी चैंपियन कप्तान हैं और क्यों ये टीम अलग ही दर्जे की है।

दर्द से कहराते रहे, लेकिन चेन्नई को चैंपियन बनाकर ही माने धोनी

आईपीएल के इस सत्र में महेन्द्र सिंह धोनी की घुटने की चोट को लेकर तो हम और आप जानते ही हैं, कईं बार धोनी के घुटने पर पट्टी लगी देखी और कईं बार बर्फ से सेक भी देखा, लेकिन इस जाबांज खिलाड़ी ने जो समर्पण अपनी टीम के लिए किया वो एक मिसाल है, क्योंकि इतने दर्द से कहराते, हैरान-परेशान होते हुए भी उन्होंने अपने दर्द की आहट तक नहीं होने दी और अपनी टीम के चैंपियन बनाकर ही दम लिया।

MS Dhoni
MS Dhoni

ये भी पढ़े- Gambhir on MS Dhoni: गौतम गंभीर ने एमएस धोनी पर बोला बड़ा हमला! बताया कैसे खिलाड़ियों को किया जाता है अंडररेट!

सीएसके के सीईओ ने धोनी की चोट पर किया बड़ा खुलासा

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी की इस चोट को लेकर सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। उन्होंने धोनी की जमकर तारीफ करते हुए बताया कि उनकी टीम के कप्तान पूरे सीजन में दर्द से परेशान होते रहे, लेकिन कभी उन्होंने बाहर बैठने की बात नहीं कही।

काशी विश्वनाथ ने बताया, धोनी ने कभी नहीं कहा उन्हें बैठना है बाहर

ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बात करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा कि, हमने कभी उनसे इस तरह की चीजें नहीं पूछीं, ‘क्या तुम खेलना चाहते हो या बाहर बैठना चाहते होअगर वह नहीं खेल पाते तो वह खुद ही सीधा बता देते। हम जानते थे कि उनके लिए खेलना एक संघर्ष है लेकिन टीम के लिए उनका समर्पण, उनकी कप्तानी और टीम को उनसे होने वाले फायदे के बारे में सभी लोग जानते हैं। इस नजरिए से, हमें उनकी सराहना करनी ही होगी।

आईपीएल के बाद धोनी ने अपनी चोट की करवाई है सर्जरी

विश्वनाथन ने आगे कहा कि, फाइनल तक उन्होंने अपने घुटने को लेकर किसी से शिकायत नहीं की। हालांकि हर किसी को पता था और आपने भी उन्हें दौड़ते समय संघर्ष करते हुए देखा होगा। उन्होंने लेकिन एक बार भी इसकी शिकायत नहीं की। फाइनल के बाद उन्होंने कहा,  ओके, मैं सर्जरी करवाऊंगा।उनकी सर्जरी हो गई है, वह काफी खुश हैं, वह रिकवर कर रहे हैं।

महेन्द्र सिंह धोनी के अगले सीजन में खेलने को लेकर काशी विश्वनाथ ने अपनी एक बात रखी, जिससे कुछ कंफर्म होता है कि अभी ये फैसला भविष्य के गर्भ में छिपा है। काशी ने कहा कि, “धोनी खुद अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में फैसला करेंगे और चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन. श्रीनिवासन को इसके बारे में बता देंगे। साल 2008 से ही टीम प्रबंधन से उनकी सीधी बातचीत है।“

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज