SR vs CSK Dream11 Prediction in Hindi, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Today Dream11 Captain Vice Captain – Maharashtra Premier League 2023

SR vs CSK Dream11 Prediction Today Match: आज महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2023 में 13वां मुकाबला सोलापुर रॉयल्स बनाम छत्रपति संभाजी किंग्स के बीच खेला जाएगा।

Maharashtra Premier League 2023 में 13वें मुकाबले में सोलापुर रॉयल्स (SR) का सामना छत्रपति संभाजी किंग्स (CSK) से होगा। बता दे की सोलापुर रॉयल्स ने अपने पिछले मुकाबले में पुनेरी बप्पा को 3 विकेट से से परास्त किया था। दूसरी और छत्रपति संभाजी किंग्स को अपने पिछले मुकाबले में कोल्हापुर टस्कर्स से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीम का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा है। छत्रपति संभाजी किंग्स अब तक जीत का खाता भी नहीं खोल पाई है। अब देखना होगा की क्या आज के मुकाबले में CSK की टीम 2 अंक हासिल कर पाती है या नहीं।

MPL 2023 पॉइंट्स टेबल में छत्रपति संभाजी किंग्स इस समय 4 मैच में 4 हार के साथ छठे और सोलापुर रॉयल्स 4 मैचों में एक जीत के साथ पांचवें पायदान पर मौजूद है। दोनों ही टीमें आज के मुकाबले को जीतकर पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को सुधारना चाहेगी। तो आइये जानते है आज के मुकाबले में कैसी हो सकती है बेस्ट ड्रीम11 टीम।

Solapur Royals vs Chhatrapati Sambhaji

  • मैच– छत्रपति संभाजी किंग्स बनाम सोलापुर रॉयल्स
  • दिन और समय- 23 जून, रात 8 बजे
  • जगह- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
  • लाइव स्ट्रीमिंग- डीडी स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैनकोड एप

SR vs CSK Pitch Report in Hindi

MCA Pitch Report in Hindi: महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाजों के लिए अधिक अनुकूल है। पिच से मिलने वाले उछाल का फायदा बल्लेबाज उठा सकते है। इस विकेट पर गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी होगी। तभी जा के उन्हें विकेट मिलने के चांस है। एमपीएल में इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 153 रन है। इस पिच पर कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेगा।

SR vs CSK Dream11 Prediction in Hindi

सौरभ नावले (C), रंजीत निकम, पीवाई देशटी, अभिनव भट्ट, ऋषिकेश डौंड, राजवर्धन हंगरगेकर (VC), वीवी मोरे, अभिषेक पवार, एमएम काजी, एसएस बछाव, विक्की ओस्तवाल

For Final Dream11 TeamJoin our Telegram Channel For the Latest & Fastest Dream11 Prediction Updates.

SR vs CSK Maharashtra Premier League, 2023 संभावित प्लेइंग 11

सोलापुर रॉयल्स (SR): स्वप्निल फुलपागर, वाईजे नाहर, पीवाई देशेटी, ए काले, अभिनव भट्ट, एसएच यादव, एमएस पटेल, वीवी मोरे (विकेटकीपर), एसएस बछाव (कप्तान), विक्की ओस्तवाल

छत्रपति संभाजी किंग्स(CSK): सौरभ नावले (विकेटकीपर), रंजीत निकम, एमएस ट्रंकवाला, एच वलूंज, ऋषिकेश डौंड, स्वराज चव्हान, अभिषेक पवार, वरूण गुजर, राजवर्धन हंगरगेकर (कप्तान), एसएम काजी, जेपी जोप

SR vs CSK Maharashtra Premier League, 2023 फुल स्क्वॉड (Full Squad)

सोलापुर रॉयल्स (SR): स्वप्निल फुलपागर, वाईजे नाहर, पीवाई देशेटी, ए काले, अभिनव भट्ट, एसएच यादव, एमएस पटेल, वीवी मोरे (विकेटकीपर), एसएस बछाव (कप्तान), विक्की ओस्तवाल, पार्थमेश गावडे, अंश धूत, देव नाटू, यासर शेख, आरआर राठौड़, हर्षवर्धन तिंगरे, यश बोरकर, ओंकार राजपूत, प्रतीक म्हात्रे, संकेत फराटे, प्रणय सिंह

छत्रपति संभाजी किंग्स (CSK): सौरभ नावले, रंजीत निकम, एमएस ट्रंकवाला, एच वलूंज, हर्षल केट, स्वराज चवान, अभिषेक पवाल (विकेटकीपर), राजवर्धन हंगरगेकर (कप्तान), एसएम काजी, एमएम सईद, जेपी जोप, वरूण गुजर, अनिकेत नलावड़े, ऋषिकेश डौंड,अश्विन भाप्कर, रामेश्वर डौड, ओम भोसले, ओंकार खटपे, तनेश जैन, स्वप्निल चवान, आनंद ठेंगे, आकाश जाधव, रूशिकेश नायर

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज