PB vs RJ Dream11 Prediction in Hindi, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Today Dream11 Team Captain Vice Captain – Maharashtra Premier League 2023

Maharashtra Premier League 2023 के 14वें मुकाबले में पुनेरी बप्पा (PB) का सामना रत्नागिरी जेट्स (RJ) से होगा। यह मुकाबला दोपहर 02 बजे से महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे के मैदान प् खेला जाएगा। बता दे की रत्नागिरी जेट्स ने अपने पिछले मुकाबले में ईगल नासिक टाइटंस को 12 रनों से हराया था। दूसरी ओर पुनेरी बप्पा को अपने पिछले मुकाबले में सोलापुर रॉयल्स के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। एमपीएल 2023 के पॉइंट्स टेबल में पुनेरी बप्पा चौथे और रत्नागिरी जेट्स दूसरे पायदान पर है। दोनों ही टीमें आज के मुकाबले को जीतकर पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति सुधारना चाहेगी।

PB vs RJ Live Streaming TV Channel: पुनेरी बप्पा बनाम रत्नागिरी जेट्स के मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डीडी स्पोर्ट्स नेटवर्क और Fancode App पर की जाएगी। तो आइए जानते है आज के मुकाबले के लिए आप कैसे एक बैस्ट ड्रीम11 टीम बना सकते है।

Puneri Bappa vs Ratnagiri Jets MPL 2023

  • मैच– पुनेरी बप्पा बनाम रत्नागिरी जेट्स
  • दिन और समय- 24 जून, दोपहर 2 बजे
  • वेन्यू- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
  • लाइव स्ट्रीमिंग- डीडी स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैनकोड एप

PB vs RJ Pitch Report in Hindi

PB vs RJ Pitch Report Today MPL 2023: पुणे की महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की पिच पर बल्लेबाजी करना आसान है। पिच पर गेंद तेज गति के साथ बल्ले पर आती है जिससे बल्लेबाजों को लम्बे शार्ट खेलने में आसानी होती है। गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए इस पिच पर सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करना पड़ेगा। टॉस जीतकर कप्तान इस विकेट पर चेज करना पसंद करेंगे।

PB vs RJ Maharashtra Premier League, 2023 संभावित प्लेइंग 11

पुनेरी बप्पा PB: सूरज शिंदे (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), पवन शाह, हर्ष शांघवी, यश शिरसागर, वैभव चौगले, दिग्विजय पाटिल, रोहन डामले, सचिन भोसले, आदित्य दावरे, पीयूष साल्वी

रत्नागिरी जेट्स RJ: किरण चोरमले, सौरभ शेवलकर, प्रीतम पाटिल, साहिल छुरी, पृथ्वीराज शिलमकर, तुषार श्रीवास्तव, दिव्यांग हिंगणेकर, आजिम काजी (कप्तान), कृष शाहपुरकर, एनएस नाइक (विकेटकीपर), ऋषिकेश सोनवने

PB vs RJ Dream11 Prediction in Hindi

एनएस नाइक, सूरज शिंदे, ऋतुराज गायकवाड़ (C), पवन शाह, दिव्यांग हिंगणेकर, एए अंसारी, आजिम काजी (VC), योग्नेश चव्हान, सचिन भोसले, पीसी डाढे, सामर्थ कदम

PB vs RJ Maharashtra Premier League, 2023 फुल स्क्वॉड (Full Squad)

पुनेरी बप्पा PB: सूरज शिंदे (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान). हर्ष सांघवी, पवन शाह, यश शिरसागर, आदर्श बोत्रा, रोहन डामले, सचिन भोसले, आदित्य डावरे, पीयूष साल्वी, अद्वय शिद्येय, वैभव चौगले, एसए कोठारी, दिग्विजय पाटिल, अभिमन्यु जाधव, भूषण नावंडे, कुंश दीक्षित, श्रीपड निंबालकर, हर्ष ओसवाल, एए अंसारी, एजय बोरूडे, ऋषिकेश सुंबे, शुभांकर हर्दिकर, सोन जामले, पीटी कोरे, रोशन वाघसारे, सईश दिघे, सौरभ दिघे

रत्नागिरी जेट्स RJ: किरण चोरमाले, सौरभ शेवलकर, प्रीतम पाटिल, साहिल छुरी, पृथ्वीराज शिलमकर, तुषार श्रीवास्तव, आजिम काजी (कप्तान), अशकन काजी, कृष शाहपुरकर, एनएस नाइक (विकेटकीपर), ऋषिकेश सोनवने, दिव्यांग हिंगणेकर, योगेश चव्हान, धीरज पांदगारे, रोहित पाटिल, अखिलेश गवाले, पीसी दाधे, एनआर धूमल, शाहरूख कादिर, स्वराज वबाले, समर्थ कदम, कुणाल थोराट, विजय पावले

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज