ENT vs PB Dream11 Prediction Today Match: महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में ईगल नासिक टाइटंस का सामना पुनेरी बप्पा से 27 जून को होगा।
Maharashtra Premier League 2023 अपने आखिरी स्टेज पर आ चूका है। एमपीएल 2023 (MPL 2023) का एलिमिनेटर मुकाबला ईगल नासिक टाइटंस (ENT) बनाम पुनेरी बप्पा (PB) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला 27 जून मंगलवार को Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune के मैदान में शाम 08:00 बजे से खेला जाएगा। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी उसे क्वालीफ़ायर 2 में क्वालीफ़ायर 1 की हारी हुए टीम से भिड़ना होगा। फाइनल में पहुँचने के लिए टीम को क्वालीफ़ायर 2 जीतना होगा। जहाँ उसे क्वालीफ़ायर 1 की विजेता टीम से ख़िताब के लिए भिड़ना है।
ईएनटी बनाम पीबी ड्रीम11 भविष्यवाणी
MPL 2023 Eliminator, ENT vs PB Dream11 Prediction: दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रही है। लेकिन आज के मुकाबले में दोनों टीमें जीत के जी-जान लगा देगी क्योकि जो भी टीम इस मुकाबले को हारेगा उसका एमपीएल 2023 का ख़िताब जीतने का सपना अधूरा रह जाएगा। वही जिस टीम को जीत मिलेगी वह ख़िताब के लिए एक कदम आगे बढ़ जाएगी। आइए जानते है इस बेहद रोमांचक मुकाबले के लिए कैसी हो सकती है ड्रीम11 टीम जो आपको लाखों रुपए जीता सकती है।
Eagle Nashik Titans vs Puneri Bappa, MPL 2023 Eliminator
- मैच- ईगल नासिक टाइटंस (ENT) बनाम पुनेरी बप्पा (PB)
- दिन और समय- 27 जून, रात 8 बजे
- वेन्यू- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
- लाइव स्ट्रीमिंग– डीडी स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैनकोड एप
ENT vs PB Pitch Report in Hindi
ENT vs PB Today Match Pitch Report: महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की पिच पर बल्लेबाजों को बैटिंग करने में परेशानी नहीं होने वाली है। विकेट पूरी सपाट है जिस पर बल्लेबाज खुलकर शार्ट खेल सकते है। इस पिच पर गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी। गेंदबाजों के लिए इस पिच पर ना के बराबर मदद है। ऐसे में गेंदबाजों को सही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करनी होगी। वही बल्लेबाज पॉवरप्ले का फायदा उठा कर पारी के शुरआती ओवर्स में रनों का ढेर लगा सकते है। टॉस जीतकर टीम यहां चेज करना पसंद करेगी। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 153 रन है।
ENT vs PB Dream11 Prediction in Hindi
- कप्तान- ऋतुराज गायकवाड़
- उपकप्तान- अर्शिन कुलकर्णी
- विकेटकीपर- सूरज शिंदे, एमएस भंडारी
- बल्लेबाज- राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़, पवन शाह, धनराज शिंदे
- आल-राउंडर- अर्शिन कुलकर्णी, रोहन डामले
- गेंदबाज- पीयूष साल्वी, सचिन भोसले, प्रशांत सोलंकी
ENT vs PB Match Dream11 Top Picks
ऋतुराज गायकवाड़: इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ से टीम को एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। वैसे भी ऋतुराज गायकवाड़ इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे है। ऋतुराज गायकवाड़ ने एमपीएल के इस सीजन 4 मैचों में 56 की औसत से 168 रन बनाए है। उनकी इस बल्लेबाजी में सबसे खास बात है उनका स्ट्राइक रेट गायकवाड़ ने इस सीजन 188.76 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। आज के मुकाबले में भी वो अपने बल्ले का जलवा दिखा सकते है और फैंटसी टीम में अधिक से अधिक अंक दे सकते है। ड्रीम11 के ग्रांड लीग में गायकवाड़ कप्तानी के लिए एक अच्छा विकल्प है।
अर्शिन कुलकर्णी: पुनेरी बप्पा का यह बल्लेबाज एमपीएल के इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर है। अर्शिन कुलकर्णी ने मात्र तीन मैचों में 65 की औसत और 195 की स्ट्राइक रेट से 195 रन बना दिए है। जिसमे उन्होंने एक शानदार शतक भी लगाया है। साथ ही अर्शिन कुलकर्णी ने 5 विकेट भी लिए है। आज के मुकाबले में टीम को उनसे ऐसे ही बैटिंग की उम्मीद होगी। ड्रीम11 ग्रांड लीग में अर्शिन कुलकर्णी को कप्तान बनाया जा सकता है।
पीयूष साल्वी: पीयूष साल्वी का यह सीजन गेंद से बहुत ही शानदार चल रहा है। पीयूष साल्वी इस समय एमपीएल में लीडिंग विकेट टेकर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर है। पीयूष साल्वी ने 5 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए है। आज के मैच में भी पीयूष साल्वी अपनी गेंदबाजी से सामने वाली टीम के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते है। ड्रीम11 टीम में उपकप्तानी के लिए पीयूष साल्वी एक शानदार विकल्प है।
PB vs ENT Maharashtra Premier League, 2023 संभावित प्लेइंग 11
ईगल नासिक टाइटंस (ENT): राहुल त्रिपाठी (कप्तान), एचएच खडीवाले, कौशल तांबे, प्रशांत सोलंकी, धनराज शिंदे, सिद्देश वीर, अर्शिन कुलकर्णी, एमएस भंडारी (विकेटकीपर), ए पालकर, आई सईद, अक्षय वाईकर
पुनेरी बप्पा (PB): सूरज शिंदे (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), हर्ष सांघवी, पवन शाह, यश शिरसागर, आदर्श बोत्रा, रोहन डामले, सचिन भोसले, आदित्य डावरे, पीयूष साल्वी, अद्वय शिद्येय
PB vs ENT Maharashtra Premier League, 2023 फुल स्क्वॉड (Full Squad)
ईगल नासिक टाइटंस (ENT): राहुल त्रिपाठी (कप्तान). एचएच खडीवाले, कौशल तांबे, प्रशांत सोलंकी, धनराज शिंदे, सिद्देश वीर, अर्शिन कुलकर्णी, एमएस भंडारी (विकेटकीपर), ए पालकर, आई सईद, अक्षय वाईकर, आदित्य राजहस, रेहान खान, रजक फल्लाह, श्रविण किस्वे, शुभम नगावड़े, सिद्धांत दोषी, रोहित हडके, वरूण देशपांडे, ऋषभ कारवा, साहिल पारेख, ओंकार अखाड़े, वैभव विभूते
पुनेरी बप्पा (PB): सूरज शिंदे (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान). हर्ष सांघवी, पवन शाह, यश शिरसागर, आदर्श बोत्रा, रोहन डामले, सचिन भोसले, आदित्य डावरे, पीयूष साल्वी, अद्वय शिद्येय, वैभव चौगले, एसए कोठारी, दिग्विजय पाटिल, अभिमन्यु जाधव, भूषण नावंडे, कुंश दीक्षित, श्रीपड निंबालकर, हर्ष ओसवाल, एए अंसारी, एजय बोरूडे, ऋषिकेश सुंबे, शुभांकर हर्दिकर, सोन जामले, पीटी कोरे, रोशन वाघसारे, सईश दिघे, सौरभ दिघे
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें