MLC FINAL 2023:अमेरिका में भी दिखा एमआई का जलवा, फाइनल मैच में एमआई न्यूयॉर्क की धमाकेदार जीत

MLC FINAL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे सफलतम फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस का ने अब सात समंदर पार अमेरिका में भी झंड़े गाड़ दिए हैं। यूएसए में खेली गई मेजर लीग क्रिकेट के पहले ही सीजन में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की टीम एमआई न्यू यॉर्क ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है। रविवार को सीटल ओरेकस के खिलाफ खेले गए मैच में एमआई ने निकोलस पूरन के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर एकतरफा अंदाज में फाइनल मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर इस लीग के पहले टाइटल को जीत लिया है।

एमआई न्यूयॉर्क ने धमाका, फाइनल मैच में 7 विकेट से हासिल की जीत

अमेरिका में क्रिकेट क्रांति के लिए सबसे बड़े इवेंट में से एक मेजर लीग क्रिकेट 2023 में 6 टीमों के बीच पिछले करीब 13 दिनों से जबरदस्त जद्दोजेहद देखने को मिली, जहां खिताबी जंग के लिए आईपीएल की चैंपियन फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की टीम एमआई न्यूयॉर्क और सीटल ओरेकस ने जगह बनायी। इस मैच में सीटल ओरेकस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 183 रन का स्कोर खड़ा किया, लेकिन निकोलस पूरन की 55 गेंद में नाबाद 137 रनों की मदद से एमआई न्यूयॉर्क ने केवल 16 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को अर्जित कर लिया।

ये भी पढ़े- MLC T20 2023 Indian Players To Watch Out: मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन में वो भारतीय खिलाड़ी जिन पर होंगी नजरें

सीटल ओरेकस ने पहले खेलते हुए खड़ा किया 183 रन का स्कोर

फाइनल मैच में न्यूयॉर्क के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। जिसके बाद सीटल ओरेकस ने न्योते को स्वीकारते हुए पहले बल्लेबाजी की। ओरेकस के लिए क्विंटन डी कॉक और नौमान अली ने पारी की शुरुआत की लेकिन शुरुआत कुछ खास नहीं रही और अली केवल 9 रन बनाकर चलते बने। 25 रन के योग पर पहला विकेट गिरने के बाद क्विंटन डी कॉक ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। इसके बाद शेहान जयसूर्या और हेनरिच क्लासेन कुछ खास पारी नहीं खेल सके, लेकिन दूसरी तरफ से डी कॉक पूरा दम लगा रहे थे। 91 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद डी कॉक को शुभम रंजाने का साथ मिला और दोनों ही बल्लेबाजों ने 61 रन की साझेदारी की। आखिर में शतक की तरफ बढ़ रहे डी कॉक को 17वें ओवर की पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने बोल्ड कर दिया और टीम 142 रन पर चौथा झटका लगा। क्विंटन ने 52 गेंद में 9 चौके और 4 छक्कों से 87 रन बनाए। इसके बाद विकेट की पतझड़ के बीच सीटल ओरेकस ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 183 रन का स्कोर खड़ा किया। ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट झटके तो वहीं राशिद खान ने भी केवल 9 रन खर्च कर 3 विकेट हासिल किए।

पूरन के धमाकेदार शतक के दम पर एमआई न्यूयॉर्क ने 16 ओवर में हासिल की जीत

एमआई न्यूयॉर्क के सामने फाइनल मैच जीतने के लिए एक बड़ा टारगेट मिला। 184 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क की शुरुआत काफी खराब रही और पहले ही ओवर में स्कोर में बिना कोई रन जुड़े स्टीवन टेलर इमाद वसीम का शिकार बने। इसके बाद नंबर-3 पर कप्तान निकोलस पूरन आए, जिन्होंने आते ही अपने तेवर जता दिए। उन्होंने शहान जहांगीर के साथ मिलकर टीम के स्कोर को केवल 5 ओवर में ही 62 रन पर पहुंचा दिया। शहान जहांगीर 10 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन दूसरे छोर से पूरन का आतिशी अंदाज जारी रहा।

MLC FINAL 2023
Nicolus Pooran

पूरन इस मैच में एक अलग ही रंग में दिखे, जिन्होंने देखते ही देखते टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। इसी बीच कुछ देर के बाद कप्तान ने केवल 40 गेंद में अपना शतक भी पूरा कर डाला। तीसरे विकेट के रूप में डेवाल्ड ब्रेविस टीम के 137 रन के स्कोर पर आउट हुए जिन्होंने केवल 20 रन का ही योगदान दिया था, वहीं पूरन दनादन शॉट्स खेल रहे थे। ब्रेविस के आउट होने के बाद टिम डेविड खेलने पहुंचे, जिन्होंने 9 गेंद में नाबाद 10 रन बनाए तो वहीं पूरन ने 55 गेंद में 13 छक्कों और 10 चौको की मदद ने 137 रन की पारी खेल अपनी टीम को 16 ओवर में ही 7 विकेट की जबरदस्त जीत दिला दी।

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज