MLC 2023 Schedule: अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट 2023 का शेड्यूल जारी, देखे टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

MLC 2023 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग और बाकी देशों में खेली जा रही अलग-अलग टी20 लीग का कारवां अब बढ़ता जा रहा है, जहां अब एक और देश बड़े टी20 लीग की शुरुआत करने जा रहा है। खेल की दुनिया में खास नाम कर चुके अमेरिका अब क्रिकेट के खेल (USA Cricket League) में भी आगे बढ़ने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है, जहां अब अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket (MLC) का आयोजन होने जा रहा है। जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

मेजर लीग क्रिकेट का 13 जुलाई से बजेगा बिगुल, 30 जुलाई को फाइनल

USA T20 League Schedule: आईपीएल की तर्ज पर उसी तरह से इस टूर्नामेंट की शुरुआत 13 जुलाई से होने जा रही है। जिसका खिताबी मुकाबला 30 जुलाई को होगा। इस दौरान 18 दिन के इस टूर्नामेंट में कुल 19 मैच खेले जाएंगे। जिसमें कुल 15 लीग मैच खेले जाएंगे। जिसके बाद 4 प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे। जहां एलिमिनेटर और क्वालिफायर मैचों के साथ ही एक फाइनल मैच होगा। पहली बार खेले जा रहे इस टूर्नामेंट का शेड्यूल बुधवार को जारी हो गया है।

ये भी पढ़े- WTC FINAL 2023: रोहित-गिल के फ्लॉप होने पर भड़के फैंस, ट्वीटर पर जमकर सुनाई खरी-खोटी

MLC 2023
MLC 2023 (Source_ The Statsman)

6 टीमों के बीच 18 दिन में खेले जाएंगे 19 मैच

Major Cricket League 2023: संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में इस टूर्नामेंट का आयोजन अमेरिकन क्रिकेट इंटरप्राइजेज की तरफ से किया जा रहा है। जिसमें कुल 6 टीमें खेलेंगी। जो अमेरिका के 6 अलग-अलग शहरों पर आधारित है। इसमें 4 टीमें आईपीएल की स्वामित्व वाली होंगी। जिसमें मुंबई इंडियंस की एमआई न्यूयॉर्क, चेन्नई सुपर किंग्स की टेक्सास सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स की लॉस एजिंल्स राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की सेन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न की टीमें हैं। इसके अलावा वॉशिंगटन फ्रीडम और सेटल ओरकास की टीमें शिरकत करेंगी।

MLC 2023 Teams

  • Texas Super Kings (owned by Chennai Super Kings)
  • Los Angeles Knight Riders (Owned by Kolkata Knight Riders)
  • Seattle Orcas (partly owned by Delhi Capitals)
  • MI New York (owned by Mumbai Indians)
  • Washington Freedom (partnership with New South Wales)
  • San Francisco Unicorns (partnership with Victoria)

Major League Cricket 2023 Schedule, Venue, Match Fixtures

MLC 2023 Schedule
दिनांकमैचस्थानसमय
13 जुलाईटेक्सास सुपर किंग्स बनाम एलए नाइट राइडर्सग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम 6:00 AM (Jul 14)12:30 AM GMT (Jul 14) / 07:30 PM LOCAL
14 जुलाईएमआई न्यूयॉर्क बनाम एसएफ यूनिकॉर्न्सग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम 6:00 AM (Jul 15)12:30 AM GMT (Jul 15) / 07:30 PM LOCAL
14 जुलाईसिएटल ओरकस  बनाम वाशिंगटन फ्रीडमग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम 2:00 AM (Jul 15)08:30 PM GMT / 03:30 PM LOCAL
15 जुलाईएसएफ यूनिकॉर्न्स बनाम सिएटल ओरकासग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम 6:00 AM (Jul 16)12:30 AM GMT (Jul 16) / 07:30 PM LOCAL
16 जुलाई टेक्सास सुपर किंग्स बनाम वाशिंगटन फ्रीडमग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम 6:00 AM (Jul 17)12:30 AM GMT (Jul 17) / 07:30 PM LOCAL
16 जुलाईएलए नाइट राइडर्स बनाम एमआई न्यूयॉर्कग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम 2:00 AM (Jul 17)08:30 PM GMT / 03:30 PM LOCAL
17 जुलाईटेक्सास सुपर किंग्स एमआई न्यूयॉर्कग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम 6:00 AM (Jul 18)12:30 AM GMT (Jul 18) / 07:30 PM LOCAL
18 जुलाईएलए नाइट राइडर्स बनाम एसएफ यूनिकॉर्न्सग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम 6:00 AM (Jul 18)12:30 AM GMT (Jul 18) / 07:30 PM LOCAL
20 जुलाईवाशिंगटन फ्रीडम बनाम ला नाइट राइडर्स चर्च स्ट्रीट पार्क3:00 AM (Jul 21)09:30 PM GMT / 05:30 PM LOCAL
21 जुलाईसिएटल ऑर्कास बनाम टेक्सास सुपर किंग्स चर्च स्ट्रीट पार्क3:00 AM (Jul 22)09:30 PM GMT / 05:30 PM LOCAL
22 जुलाईवाशिंगटन फ्रीडम बनाम एसएफ यूनिकॉर्न्स चर्च स्ट्रीट पार्क3:00 AM (Jul 23)09:30 PM GMT / 05:30 PM LOCAL
23 जुलाईएलए नाइट राइडर्स बनाम सिएटल ओरकास चर्च स्ट्रीट पार्क11:00 PM05:30 PM GMT / 01:30 PM LOCAL
23 जुलाईएमआई न्यूयॉर्क बनाम वाशिंगटन फ्रीडम चर्च स्ट्रीट पार्क3:00 AM (Jul 24)09:30 PM GMT / 05:30 PM LOCAL
24 जुलाईएसएफ यूनिकॉर्न्स बनाम टेक्सास सुपर किंग्स चर्च स्ट्रीट पार्क3:00 AM (Jul 25)09:30 PM GMT / 05:30 PM LOCAL
25 जुलाईएमआई न्यूयॉर्क बनाम सिएटल ओरकास चर्च स्ट्रीट पार्क3:00 AM (Jul 25)09:30 PM GMT / 05:30 PM LOCAL
27 जुलाईएलिमिनेटर मैच- सीड 3 बनाम सीड 4ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम 6:00 AM (Jul 18)12:30 AM GMT (Jul 18) / 07:30 PM LOCAL
27 जुलाईक्वालीफायर मैच – सीड 1 बनाम सीड 2ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम 2:00 AM (Jul 28)08:30 PM GMT / 03:30 PM LOCAL
28 जुलाईचैलेंजर मैच- क्वालीफायर लूजर बनाम एलिमिनेटर विनरग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम 6:00 AM (Jul 29)12:30 AM GMT (Jul 29) / 07:30 PM LOCAL
30 जुलाईफाइनल- क्वालीफायर विनर बनाम चैलेंजर विनरग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम 6:00 AM (Jul 31)12:30 AM GMT (Jul 31) / 07:30 PM LOCAL
Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज