MI vs CSK Pitch Report in Hindi: शनिवार को शाम में आईपीएल 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडिंयस बनाम 4 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। मुंबई और चेन्नई के बीच यह मैच 8 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स पिच रिपोर्ट (MI vs CSK Pitch Report in Hindi)
MI vs CHE Pitch Report in Hindi: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलता है। क्योकि वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को ज्यादा मदद करती है।आईपीएल के मुकाबलों में इस पिच पर औसत स्कोर 180 रन है जबकि टी20 इंटरनेशनल में औसत स्कोर 194 रन है।
Wankhede Stadium Pitch Report in Hindi: छोटी बॉउंड्री और तेज आउटफील्ड से अक्सर बल्लेबाजों को मदद मिलती है। मुंबई बनाम चेन्नई मुकाबले में भी यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता हैं। कप्तान यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे।
कैसा है मुंबई बनाम चेन्नई मैच की मौसम का हाल ? (MI vs CSK Mumbai Weather Report Today)
मुंबई बनाम चेन्नई मैच के दौरान मुंबई का मौसम गर्म रहेगा। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मैच के दौरान तापमान 31 से 29 डिग्री के बीच रहेगा साथ ही उमस भी रहेगी। ऐसे में खिलाड़ियों के लिए परिस्थितियां थोड़ी विपरीत रहेंगी। बारिश की संभवना नहीं है। समुन्द्र के किनारे होने के कारण मैदान में धीमी गति से हवाएं भी चल सकती हैं।
MI vs CSK Team Squad
मुंबई इंडियंस की टीम: रोहित शर्मा (C), टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, देवल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, कैमरून ग्रीन , पीयूष चावला, डुआन जानसेन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल।
चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम: एमएस धोनी (c), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह , प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शैक रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगत वर्मा, सिसंडा मागला।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें