Mahinda Rajapaksa International Stadium Hambantota Pitch Report in Hindi: जानें कैसी है महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम हम्बनटोटा की पिच रिपोर्ट

Mahinda Rajapaksa International Cricket Stadium Pitch Report: महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम श्रीलंका में हंबनटोटा नामक स्थान में स्थित है।

इस स्टेडियम की स्थापना वर्ष 2009 में की गई थी। इस स्टेडियम में एक साथ 35000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। बता दे की यह श्रीलंका का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।

Mahinda Rajapaksa International Stadium, Hambantota

  • Established 2009
  • Capacity 35000
  • Playing area 100.0m long, 100.0m wide
  • Floodlights Yes installed in 2010
  • End names Thanamalwila End, Sooriyawewa End
  • Curator Ravi Dissanayake
  • Current local time 22:23, Sat Jun 03, 2023 (UTC +0530)

महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम

Mahinda Rajapaksa International Stadium Hambantota Pitch Report in Hindi Score: हम्बनटोटा के मैदान पर अब तक कुल 27 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिसमे 11 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो बाद में बल्लेबाजी करते हुए 13 बार टीमों को जीत मिली है और 3 मैच रद्द हुए है। इस मैदान की पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 247 रन है तो दूसरी पारी में 191 के आसपास का स्कोर बनता है। लेकिन इसके बाद भी इस मैदान पर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों मैच जीतती है।

महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर एक पारी में सबसे ज्यादा स्कोर श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। इस मुकाबले में श्रीलंका टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 368 रन बना दिए थे और सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड केन्या टीम के नाम है। पाकिस्तान ने केन्या को 112 के स्कोर पर ही ऑलआउट कर दिया था।

जानें कैसी है हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच

आइये जानते है कैसी रहने वाली है महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम (Hambantota Pitch Report in Hindi Today) की पिच।

Mahinda Rajapaksa International Cricket Stadium Pitch Report: हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार मानी जाती है लेकिन इस विकेट पर स्पिनर्स के साथ-साथ तेज गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलती है। इसलिए यह कहना बहुत ही मुश्किल है की इस विकेट पर कौन किस पर हावी रहेगा।

बल्लेबाज पिच की गति और उछाल पर भरोसा कर सकते हैं, जबकि बीच के ओवरों में स्पिनरों की अहम भूमिका होने की उम्मीद है। इस स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 240-260 है। पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए कप्तान यहां टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे।

Mahinda Rajapaksa International Cricket Stadium Pitch Report Batting Or Bowling?

अगर पिच के मौजूदा हालात देखें तो महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती हुई दिख रही है। इस पिच पर हाल ही में खेले गए मुकाबलों में तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिन गेंदबाज भी विकेट लेने में कामयाब हुए है। पिछले रिकॉर्ड को देखा जाए तो पिच ऐतिहासिक रूप से स्पिनरों के लिए मददगार है और लो स्कोरिंग मैच इस मैदान पर आम बात है।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज