LKN vs SRH Dream11 Team Prediction in Hindi: LKN vs SRH Pitch Report in Hindi, Today Dream11 Team Captain and Vice Captain

0
(0)

LKN vs SRH Dream11 Prediction, IPL 2023: लखनऊ बनाम हैदराबाद की टीमें आईपीएल-2023 के 10वें मैच में आमने-सामने होंगी। यह मुकाबले लखनऊ के होम ग्राउंड पर होगा। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 7 अप्रैल को सीजन की पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

LKN vs SRH (Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad) Match Details

MatchLucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad (LKN vs SRH)
LeagueTATA IPL
DateFriday, 7th April 2023
Time07:30 PM (IST) – 02:00 PM (GMT)
VenueBharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow, India.

LKN vs SRH Dream11 Prediction Today Match

LKN vs SRH Dream11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार (7 April 2023) को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में कप्तान के रूप में लोकेश राहुल और ऐडन मार्करम आमने सामने होंगे।

तो चलिए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (SRH vs LSG Playing 11) और फैंटसी टीम (SRH vs LKN Dream11 Prediction in Hindi) में किन प्लेयर्स को रखा जा सकता है। साथ में मैच का लाइव प्रसारण (IPL Live) कहां होगा, इसकी जानकारी भी यहां दी गई है।

LKN vs SRH Pitch Report in Hindi

LKN vs SRH Today Match Pitch Report in Hindi: लखनऊ बनाम हैदराबाद (Lucknow vs Hyderabad IPL 2023) के बीच आज के मुकाबले में लखनऊ की पिच (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium Pitch Report in Hindi) से बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलने की उम्मीद है। लखनऊ की पिच लाल मिट्टी से बनी है। लाल मिट्टी से बनी विकेट पर तेज गेंदबाज को उछाल मिलता है। जिसका नजारा हमने इस मैदान पर हुए पहले मुकाबले में देखा।

LSG vs SRH Pitch Report in Hindi: पहले मुकाबले में लखनऊ के तेज गेंदबाज मार्क वुड लखनऊ की पिच पर 5 विकेट लेने में सफल रहे थे। पिछले मैच को देखते हुए लग रहा है की इस विकेट पर पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा आसान है। दूसरी इनिंग्स में विकेट से तेज गेंदबाज को ज्यादा मदद मिलते दिख रहा है।

यह भी पढ़े- कैसी है लखनऊ की पिच? जानें यहां बल्लेबाज या फिर गेंदबाज किसे मिलती है सबसे ज्यादा मदद

Lucknow Pitch Report Today Match in Hindi: इस पिच पर अब तक कुल 9 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 मैच जीते हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच जीते हैं। इस पिच पर औसत स्कोर 151 का है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही फैसला होगा। इस मैदान की बॉउंड्री ज्यादा लम्बी नहीं है। इसलिए मुकाबले में बड़े हिटर्स गेम में आ सकते है।

LSG vs SRH IPL Team News

लखनऊ के पिछले सीजन के स्टार बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक टीम से जुड़ चुके है और इस मैच में खेल भी सकते है। क्विंटन डिकॉक का हालिया फॉर्म बहुत ही जबरदस्त है अभी उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ा था। फॉर्म को देखते हुए उम्मीद है इस मुकाबले में भी उनका बल्ला आग उगलेगा।

वही अगर हैदराबाद टीम के बात करे तो उनके नियमित कप्तान ऐडन मार्करम ने टीम की कमान अपने हाथ में ले ली है। और वो लखनऊ के मुकाबले में अपनी टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। क्विंटन डिकॉक की तरह ही ऐडन मार्करम का फॉर्म भी शानदार है। और इस मुकाबले में वो बल्ले और गेंद से कमाल करते हुए दिखेंगे।

LKN vs SRH Dream11 Prediction in Hindi

  • विकेट कीपर – पूरन
  • बल्लेबाज – राहुल त्रिपाठी, लोकेश राहुल, हैरी ब्रूक,
  • ऑलराउंडर – काइल मेयर्स, ऐडन मार्करम, स्टोनिस
  • गेंदबाज – रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा, मालिक, नटराजन
  • कप्तान – लोकेश राहुल
  • उपकप्तान – अमित मिश्रा

For Final Dream11 TeamJoin our Telegram Channel For the Latest & Fastest Dream11 Prediction Updates.

LKN vs SRH Playing 11 : दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11 (संभावित) : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, आवेश खान, अमित मिश्रा

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11 (संभावित) : मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, ऐडन मार्करम (सी), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स (wk), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, आदिल राशिद, टी नटराजन, उमरान मलिक,कार्तिक त्यागी

LKN vs SRH Match Kis Channel Par Aayega

आज का आईपीएल मैच निचे दिए गए टीवी चैनल पर आएगा।

  • Star Sports 1
  • Star Sports 1HD
  • Star Sports 2
  • Star Sports 2HD
  • Star Sports Hindi
  • Star Sports Hindi 1HD
  • Star Sports Select 1
  • Star Sports Select 1HD
  • Star Sports Star Gold
  • Star Sports Gold HD

यह भी पढ़े- IPL 2023 Free में कैसे देख सकते है, जानें कहां किस चैनल-OTT …

DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

आपको यह पोस्ट कैसी लगी?

5 Star देकर इसे बेहतर बनाएं!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Sharing Is Caring:

Vipin Kumar Jha is a dedicated cricket player and cricket fan who loves to play cricket and watch cricket matches. Vipin is the founder of the website CricInnings.Com.

2 thoughts on “LKN vs SRH Dream11 Team Prediction in Hindi: LKN vs SRH Pitch Report in Hindi, Today Dream11 Team Captain and Vice Captain”

Leave a Comment

जानिए कौन है IPL में सबसे ज्यादा बार जीरो (0) पर आउट होने वाला खिलाड़ी IPL में किस खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड