Indian Premier League 2023, LSG vs DC 2023 Dream11 Prediction: आईपीएल 2023 के आज के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की जंग लखनऊ सुपर जायंट्स से है। यह दोनों टीम (DC vs LSG Dream11 Prediction IPL 2023) लखनऊ के Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium में इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने के लिए उतरेगी।
LKN vs DC (Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals) Match Details
Match | Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals (LKN vs DC) |
League | TATA IPL |
Date | Saturday, 1st April 2023 |
Time | 07:30 PM (IST) – 02:00 PM (GMT) |
LKN vs DC Lucknow Pitch Report in Hindi
LKN vs DC Pitch Report Today Match: लखनऊ की पिच (Lucknow Pitch Report in Hindi Today Match) बल्लेबाजी करने के लिए बहुत ही अनुकूल है, इस पिच पर अब तक कुल 9 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 मैच जीते हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच जीते हैं। इस पिच पर औसत स्कोर 151 का है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही फैसला होगा।
यह भी पढ़े- जानिए लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच का हाल
LKN vs DC (Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals) Playing 11
Lucknow Super Giants (LKN) Possible Playing 11
KL Rahul(c), Kyle Mayers, Marcus Stoinis, Deepak Hooda, Krunal Pandya, Nicholas Pooran(w), Ayush Badoni, Mark Wood, Jaydev Unadkat, Ravi Bishnoi, Avesh Khan
Delhi Capitals (DC) Possible Playing 11
David Warner(c), Prithvi Shaw, Mitchell Marsh, Rilee Rossouw, Sarfaraz Khan(w), Rovman Powell, Axar Patel, Kuldeep Yadav, Chetan Sakariya, Khaleel Ahmed, Mukesh Kumar
Lucknow Super Giants (LKN) Team Updates
लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान लोकेश राहुल संभालेंगे। लोकेश राहुल और मनन वोहरा पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इसके बाद दीपक हुड्डा वन-डाउन पोजीशन पर बल्लेबाजी करेंगे। मध्यक्रम में निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस पर टीम का भर रहेगा। पेस गेंदबाजी में आवेश खान और मार्क वुड अपनी टीम के अगुआई करेंगे। वही, स्पिन की जिम्मेदारी रवि बिश्नोई और क्रुणाल पांड्या के कंधो पर रहेगी।
Delhi Capitals (DC) Team Updates
दिल्ली कैपिटल्स की कमान डेविड वार्नर संभालेंगे। डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इसके बाद मिचेल मार्श वन-डाउन पोजीशन पर बल्लेबाजी करेंगे। मध्यक्रम में सरफराज खान और मनीष पांडेय पर टीम का भर रहेगा। पेस गेंदबाजी में एनरिच नार्जे और खलील अहमद अपनी टीम के अगुआई करेंगे। वही, स्पिन की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के कंधो पर रहेगी।
LKN vs DC Dream11 Prediction
- कप्तान: केएल राहुल
- उपकप्तान: मिचेल मार्श
- विकेटकीपर: केएल राहुल
- बल्लेबाज: दीपक हुड्डा, डेविड वार्नर, आयुष बदोनी, पृथ्वी शॉ
- ऑलराउंडर: मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या
- गेंदबाज: कुलदीप यादव, आवेश खान, खलील अहमद
LKN vs DC TATA IPL Match Fantsy Expert Tips: लोकेश राहुल Dream11 Small League में कप्तान के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते है। वही, Dream11 Grand League (GL) (LSG vs DC Dream11 Prediction Today Match in Hindi) आप डेविड वार्नर को कप्तान बना सकते है।
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE
For Final Dream11 Team– Join our Telegram Channel For the Latest & Fastest Dream11 Prediction Updates.
LKN vs DC Squads
Lucknow Super Giants (LKN) Squad: लोकेश राहुल (विकेटकीपर) (कप्तान), मनन वोहरा, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, डेनियल सैम्स, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान, स्वप्निल सिंह, काइल मेयर्स, करण शर्मा, आयुष बडोनी , अमित मिश्रा, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव, क्विंटन डी कॉक (WK), युद्धवीर सिंह चरक, प्रेरक मांकड़, रोमारियो शेफर्ड, कृष्णप्पा गौतम, मोहसिन खान
Delhi Capitals (DC) Squad: डेविड वॉर्नर (C), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, सरफराज खान (WK), मिचेल मार्श, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, चेतन सकारिया, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नार्जे, प्रवीण दुबे, यश ढुल, ललित यादव, मुकेश कुमार , मुस्ताफिजुर रहमान, अमन खान, विक्की ओस्तवाल, फिलिप सॉल्ट (WK), रिपल पटेल, रिले रोसौव, इशांत शर्मा, कमलेश नागरकोटी, लुंगी एनगिडी
DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें