LAKR vs SEO Dream11 Prediction Today Match: LAKR टीम को इस टूर्नामेंट में लगातार चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है वही SEO टीम ने अभी तक खेले गए तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है जहां एक तरफ LAKR अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है वहीं दूसरी ओर SEO अंक तालिका में प्रथम स्थान पर बनी हुई है। LAKR टीम इस मैच में टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत के लिए मैदान में उतरेगी।
LAKR vs SEO Major League Cricket, 2023
- मैच: LAKR vs SEO 12वा मैच
- दिन: 10:00 PM, 23 Jul, 2023
- वेन्यू: Church Street Park, Morrisville
- लाइव स्ट्रीमिंग: FanCode App
LAKR vs SEO Team Preview
टूर्नामेंट की सबसे मजबूत बल्लेबाजी यूनिट होने के बावजूद भी LAKR टीम को अभी तक खेले गए चार मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मुकाबले में WAF टीम के खिलाफ उसे 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। LAKR टीम के तरफ से आंद्रे रसेल ने पिछले मुकाबले में 70 रन की नाबाद पारी खेली लेकिन गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से एक बार फिर से टीम को हार का सामना करना पड़ा। एडम ज़म्पा,सुनील नरेन को छोड़कर बाकी सभी गेंदबाज अभी तक खेले गए चार मुकाबलों में काफी महंगे साबित हुए हैं जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा है।
SEO टीम ने अपने पिछले मुकाबले में वेन पार्नेल की घातक गेंदबाजी तथा क्विंटन डी कॉक और हेनरिक क्लासेन की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। SEO टीम अभी तक इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम नजर आई है और वह 6 अंकों के साथ अंक तालिका में प्रथम स्थान पर पहुंच गई है। क्विंटन डी कॉक ने पिछले मुकाबले में 53 रन की पारी खेली इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
LAKR vs SEO Pitch Report in Hindi
Church Street Park, Morrisville मैदान पर बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों को मदद प्राप्त होती है इस पिच औसत स्कोर 155 और 165 रन के बीच देखा गया है, हालांकि छोटी सीमा रेखा होने की वजह से इस मैदान पर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।
LAKR vs SEO Dream11 Prediction in Hindi
कप्तान: क्विंटन डी कॉक,हेनरिक क्लासेन,आंद्रे रसेल
उपकप्तान:इमाद वसीम,वेन पार्नेल,एडम ज़म्पा

विकेटकीपर: क्विंटन डी कॉक,हेनरिक क्लासेन
बल्लेबाज: रिले रोसौव,जेसन रॉय
ऑल राउंडर: सुनील नरेन,आंद्रे रसेल,इमाद वसीम
गेंदबाज: वेन पार्नेल,एडम ज़म्पा, अली खान,एंड्रयू टाई
LAKR vs SEO Dream11 Top Picks
क्विंटन डी कॉक; SEO टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने आखिरकार पिछले मुकाबले में टूर्नामेंट में अपना पहला अर्धशतक लगाया है ये अभी तक 3 मुकाबलों में 70 रन बना चुके हैं।
इमाद वसीम; पाकिस्तानी बॉलिंग ऑल राउंडर इमाद वसीम अभी तक 3 मुकाबले में 43 रन बना चुके हैं और 4 विकेट लिए हैं पिछले मुकाबले में इन्होंने 1 विकेट लिया है इस मैच में बतौर उप कप्तान एक अच्छा विकल्प है।
हेनरिक क्लासेन; इन्होंने पिछले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 रन की बेहतरीन पारी खेली अभी तक यह 96 रन बना चुके हैं इस मैच में भी यह ड्रीम टीम में एक अहम खिलाड़ी रहेंगे।
वेन पार्नेल; इन्होंने पिछले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर 5 विकेट लिए हैं अभी तक यह 7 विकेट ले चुके हैं
अली खान; LAKR टीम के तरफ से अभी तक दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज साबित हुए हैं इन्होंने खेले गए 4 मुकाबलों में 6 विकेट निकाले हैं।
एडम ज़म्पा; अनुभवी लेग स्पिनर एडम ज़म्पा अभी तक इस टूर्नामेंट में 7 विकेट निकाल चुके हैं पिछले मुकाबले में इन्होंने 1 विकेट लिया हैं। इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
आंद्रे रसेल; विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल अभी तक 4 मुकाबलों में 169 रन बना चुके हैं और 1 विकेट लिया है पिछले मुकाबले में इन्होंने 70 रन की नाबाद पारी खेली इस मैच में यह ड्रीम टीम में कप्तान के तौर पर पहली पसंद रहेंगे।
Probable Playing 11
LAKR: जेसन रॉय, उन्मुक्त चंद, नितीश कुमार, रिले रोसौव, जसकरण मल्होत्रा (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन (कप्तान), कॉर्न ड्राई, एडम ज़म्पा, अली खान, स्पेंसर जॉनसन
SEO: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), नौमान अनवर, शेहान जयसूर्या, हेनरिक क्लासेन, शुभम रंजने, दासुन शनाका, इमाद वसीम, कैमरन गैनन, वेन पार्नेल (कप्तान), हरमीत सिंह, एंड्रयू टाई
SEO vs TSK Team Squad
LAKR: जसकरन मल्होत्रा (विकेटकीपर), सुनील नरेन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, उन्मुक्त चंद, रिले रोसौव, नितीश कुमार, आंद्रे रसेल, कॉर्न ड्राई, एडम ज़म्पा, अली खान, लॉकी फर्ग्यूसन, शैडली वान शल्कविक, जेसन रॉय, सैफ बदर, गजानंद सिंह, स्पेंसर जॉनसन, भास्कर यादराम, अली शेख
SEO: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेन पार्नेल (कप्तान), नौमान अनवर, शेहान जयसूर्या, हेनरिक क्लासेन, शिम्रोन हेटमायर, शुभम रंजने, इमाद वसीम, कैमरून गैनन, हरमीत सिंह, एंड्रयू टाय, हेडन वॉल्श, एंजेलो परेरा, दासुन शनाका, ड्वेन प्रिटोरियस, निसर्ग पटेल, फणी सिम्हाद्री, मैथ्यू ट्रॉम्प, आरोन जोन्स
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें