Kohli on Smith: क्रिकेट गलियारों में किसी एक जनरेशन में अक्सर ही कुछ क्रिकेटर्स के बीच तुलना होती रही है। एक ही दौर के 2 या उससे ज्यादा क्रिकेटर्स में हमेशा ही उनके आंकड़ों और प्रदर्शन के दम पर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट तुलना करते रहे हैं, इसी तरह से एक दौर था जब भारत के मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे रिकी पोंटिंग और दक्षिण अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर रहे जैक कालिस के बीच टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी को लेकर एक-दूसरे से श्रेष्ठता के लिए समानता के रूप में देखा गया है।
विराट कोहली के साथ स्टीवन स्मिथ की होती रही है तुलना
उसी तरह से पिछले करीब 1 दशक में फैब फॉर में विराट कोहली, स्टीवन स्मिथ, जो रूट और केन विलियम्सन को रखा जाता रहा है। इन चारों ही बल्लेबाजों को खासकर टेस्ट क्रिकेट में हमेशा ही समान देखा गया है। इसमें भले ही जो रूट और केन विलियम्सन थोड़ा पीछे रह गए, लेकिन रन मशीन विराट कोहली को जिस दिग्गज ने टक्कर दे रखी है वो हैं स्टीवन स्मिथ…
ये भी पढ़े- WTC FINAL 2023: भारत या ऑस्ट्रेलिया जो भी टीम बनेगी चैंपियन, ऐसा इतिहास रचने वाली बन जाएगी इकलौती टीम

खुद विराट ने माना, स्मिथ उनसे हैं बेहतर टेस्ट बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाजों की श्रेणी में शुमार हो चुके स्टीवन स्मिथ का टेस्ट क्रिकेट में कोई तोड़ नहीं है। पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ पिछले करीब 12-13 साल से टेस्ट क्रिकेट में अपना खास रूतबा स्थापित किया है। इस बल्लेबाज ने पिछले डेढ़ दशक से रनों का अंबार लगा चुके भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को जबरदस्त टक्कर दी है, जहां क्रिकेट एक्सपर्ट विराट और स्मिथ की तुलना करते रहे हैं, जिसमें श्रेष्ठता को लेकर वो भी ये तय नहीं कर पाए हैं कि किसे टेस्ट में बेस्ट करार दिया जाए।
लेकिन इसी बीच विराट कोहली ने बता दिया कि स्टीवन स्मिथ और उनमें से बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज कौन रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जा रहा है। इसी दौरान मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने विराट कोहली का एक इंटरव्यू किया, जिसमें उन्होंने खुद माना कि स्टीवन स्मिथ उनसे कईं ज्यादा बेहतर टेस्ट क्रिकेटर रहे हैं। किंग कोहली ने खुद अपनी जुबां से बयां किया कि, ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ना केवल उनसे बल्कि इस जनरेशन में सबसे बेहतर करार दिया है।
कोहली ने स्मिथ को बताया इस जनरेशन का श्रेष्ठ बल्लेबाज
विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा कि, “मेरा मानना है कि स्टीव स्मिथ इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी हैं। उन्होंने दिखाया है कि उनकी एडेप्टेबिलिटी की क्षमता शानदार है। हर कोई उनका रिकॉर्ड जानता है। 85 से 90 टेस्ट में उनका औसत 60 का है जो अविश्वसनीय है। वह जिस तरह से लगातार रन बना रहे हैं, मैंने पिछले 10 सालों में किसी भी टेस्ट खिलाड़ी को ऐसा करते नहीं देखा है।“
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की रन मशीन स्टीवन स्मिथ ने साल 2010 में अपने टेस्ट करियर का डेब्यू किया, जिसके बाद से वो लगातार इस फॉर्मेट में परवान चढ़े हैं। उन्होंने अब तक यानी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच से पहले तक 96 टेस्ट मैच खेले हैं(भारत के खिलाफ 97वां टेस्ट) जिसमें उन्होंने 59.81 की औसत यानी करीब-करीब 60 की असाधारण औसत से 8792 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 30(इस खेले जा रहे टेस्ट में वो 31वां शतक लगा चुके हैं) शतक और 37 अर्धशतक बनाए हैं।
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें