KL Rahul vs Ishan Kishan: कौन जीता सकता है भारत को वर्ल्ड कप? गौतम गंभीर ने राहुल और किशन में से इस खिलाड़ी का लिया नाम

KL Rahul vs Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप से पहले इन दिनों एशिया कप की जंग में व्यस्त हैं। इसी बीच पिछले ही दिनों टीम इंडिया के वर्ल्ड कप के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है।

15 सदस्यीय वर्ल्ड कप स्क्वॉड सामने आने के बाद अब इस मेगा इवेंट में टीम मैनेजमेंट के सामने प्लेइंग-11 को लेकर कुछ चुनौतियां पेश होने वाली हैं। क्योंकि एक तरफ युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन लगातार अच्छा खेल रहे हैं, तो दूसरी ओर स्टार बल्लेबाज केएल राहुल भी अपनी चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं।

केएल राहुल के फिट होने के बाद अब गौतम गंभीर दिखे ईशान किशन के समर्थन में

भारत के लिए पिछले करीब 7 साल से खेल रहे केएल राहुल पिछले कईं महीनों से जांघ की चोट से परेशान थे। लेकिन अब वो वर्ल्ड कप से पहले मैदान में उतरने को पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप में राहुल का प्लेइंग-11 में खेलना निश्चित है, लेकिन इसी बीच भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर ने दो-टूक अंदाज में ये कह दिया है कि केएल राहुल से पहले टीम में ईशान किशन की जगह बनती है।

KL Rahul vs Ishan Kishan
KL Rahul vs Ishan Kishan

ये भी पढ़े-ICC WC 2023: दक्षिण अफ्रीका के 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा, इस स्टार खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप के बाद की संन्यास की घोषणा

गौतम गंभीर का सवाल, नाम या फॉर्म, क्या है जरूरी?

कर्नाटक के सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल विकेटकीपिंग भी कर लेते हैं, जिससे माना जा रहा है कि ईशान किशन को वर्ल्ड कप की अंतिम एकादश से बाहर किया जा सकता है, लेकिन गंभीर का मानना है कि जो खिलाड़ी फॉर्म में है उसे ही मौका देना बेहतर होगा, क्योंकि वो ही वर्ल्ड कप जीता सकता है।गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा कि, मुझे एक चीज बताइए, चैंपियनशिप जीतने के लिए क्या ज्यादा जरूरी है- नाम या फिर फॉर्म? अगर रोहित शर्मा या विराट कोहली ने ईशान किशन की तरह बेहतरीन प्रदर्शन किया होता तब भी आप क्या यही कहते कि केएल राहुल को उनकी जगह पर खिला दो।

केएल राहुल से पहले ईशान किशन को ही मिले अंतिम एकादश में जगह

इसके बाद भारत के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा कि, जब आप वर्ल्ड कप जीतने के लिए तैयारी कर रहे होते हैं, तो फिर आप नाम नहीं देखते हैं, आप फॉर्म देखते हैं। आप उन खिलाड़ियों का चयन करते हैं जो अच्छा प्रदर्शन करके आपको खिताब जिता सकें। मुझे लगता है कि ईशान किशन ने वो सबकुछ किया है जिसकी वजह से उन्हें टीम का हिस्सा होना चाहिए। अगर ईशान किशन ने ज्यादा इंटरनेशनल मैच अभी तक नहीं खेले हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि आप उनकी जगह केएल राहुल को खिला दें।

ईशान किशन ने पिछले 4 मैचों में लगातार जड़े हैं 4 पचासे

आपको बता दें कि एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में केएल राहुल टीम का हिस्सा नहीं थे, ऐसे में ईशान किशन को मौका मिला। इस मैच में किशन ने 81 गेंद में 82 रन की पारी खेल शानदार कमिटमेंट दिखाया था। इतना ही नहीं किशन इससे पहले भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में लगातार 3 मैच से अर्शशतकीय पारी खेलते आ रहे हैं। ऐसे में वो लगातार 4 मैच में 4 फिफ्टी लगा चुके हैं। जिससे उनकी फॉर्म समझी जा सकती है।

Cricket World Cup 2023 India Squad: टीम इंडिया का स्क्वॉड के घोषणा के बाद जानें कैसा हो सकता है टीम का कॉम्बिनेशन

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज