KL Rahul Century in Asia Cup 2023 Super 4 Match vs Pakistan: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में स्टाइल के साथ वापसी की है। पिछले करीब 5 महीनों के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में उतरते ही लोकेश राहुल ने धमाकेदार आगाज किया है, जहां पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे एशिया कप के मैच में शानदार शतक जड़ दिया है।
कमबैक मैच में केएल राहुल का धमाकेदार शतक
एशिया कप के 16वें संस्करण में सुपर-4 के तहत श्रीलंका के कोलंबो में सोमवार को रिजर्व डे के मौके पर मैच रविवार के खेल से आगे शुरू हुआ। सोमवार को टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने जबरदस्त पारी खेली। जिन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाजों को जमकर आड़े हाथ लेते हुए 100 गेंद में 10 चौको और 2 छक्कों की मदद से शानदार सेंचुरी जड़ डाली। आईपीएल में जांघ में लगी चोट के बाद पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे राहुल ने उन्हें अनफिट बताने वाले लोगों को इस शतक से करार जवाब दिया है।
अपने वनडे करियर का ठोका छठा शतक, 111 रन के स्कोर पर रहे नाबाद
केएल राहुल और विराट कोहली रविवार को बारिश की वजह से खेल रोके जाने के दौरान क्रीज पर मौजूद थे, जब राहुल 17 रन बनाकर नाबाद थे तो वहीं विराट कोहली 8 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे थे। रिजर्व डे यानी सोमवार को भारत के स्कोर 2 विकेट पर 147 रन से आगे पारी शुरू हुई, जिसके बाद राहुल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने लगातार गेंद के हिसाब से पाकिस्तानी गेंदबाजी की क्लास लगाई, तो दूसरी ओर विराट कोहली ने भी खूब हाथ दिखाए।
कर्नाटक के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 60 गेंदों में पहले अपना पचासा पूरा किया, जिसके बाद उन्होंने अपनी बैटिंग का गियर बदला और दनादन चौके और छक्के जड़े। राहुल ने अपने वनडे करियर का छठा शतक 100 गेंद में पूरा किया। आखिर में इस स्टार बल्लेबाज ने 106 गेंद में 12 चौको और 2 छक्कों की मदद से 111 रन की नॉट आउट पारी खेली।
राहुल-विराट के शतकों के दम पर भारत ने खड़ा किया 356/ 2 का स्कोर
पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के इस मैच में भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए रविवार को खेल रोके जाने तक 147/2 से आगे खेलते हुए केएल राहुल और विराट कोहली के शानदार शतकों के दम पर 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसमें राहुल ने 106 गेंद में 111 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं विराट कोहली ने 94 गेंद में 122 नाबाद रन बनाए। जबकि इससे पहले रोहित शर्मा ने 56 और शुभमन गिल ने 58 रनों का योगदान दिया था।